watch-tv

फरीदाबाद में 13 महीने बाद खत्म हो सका किसानों का धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हाईवे पर कट बनवाने को संघर्ष कर रहे किसानों से मिले केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल

फरीदाबाद 30 अक्टूबर। जिले के मोहन गांव में पिछले 13 महीने से चल रहा किसानों का धरना आखिरकार खत्म हो गया। किसान जेवर एयरपोर्ट के लिए जाने वाले ग्रीन हाईवे पर मोहना गांव में उतार-चढ़ाव के कट बनाए जाने की मांग कर रहे थे, जिसे सरकार ने पूरा कार दिया।

जानकारी के मुताबिक कट की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का धरना खत्म कराया। गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता की खुशहाली का काम किया है। छोटी दिवाली के दिन लंबे समय संघर्ष के बाद यह ऐतिहासिक दिन आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भी मैंने यही कहा था कि मोहना का कट तो हम बनवाकर रहेंगे, चाहे नतीजा कुछ भी हो। इसका फायदा आने वाली पीढ़ियों को भी मिलेगा।

उन्होंने दावा किया कि जब से भाजपा सरकार बनी है, तब से फरीदाबाद में कई हाईवे बनाए गए। हाईवे निकालने का फायदा तभी है, जब इसके लिए कट भी हों। हाईवे बनने से यहां बाहर के लोग इन्वेस्टमेंट करेंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बच्चों को रोजगार मिलेगा। यहां से जेवर एयरपोर्ट नजदीक है। यहां से आप 10 मिनट में जेवर एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं।

————

Leave a Comment