watch-tv

सोनीपत में मुआवजे को लेकर किसानों का धरना जारी, समझाने पहुंचे अफसर, अब डीसी से मिलेंगे किसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सोनीपत 27 अक्टूबर। यहां गोहाना के गांव बरोदा में कोहला रोड स्थित खेत में करीब तीन माह से किसानों का धरना जारी है। किसान यहां करीब 5-6 गांवों के खेतों की जमीन पर इंडियन ऑयल कीपाइप लाइन डालने के एवज में अधिक मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

आंदोलित किसानों को समझाने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार अभिमन्यु के नेतृत्व में एसीपी सोमबीर देशवाल, बरोदा थाना के एसएचओ लाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसानों ने प्रशासन से अपनी मांगों को लेकर 10 दिन की मोहलत मांगी। इसके बाद वह अपनी मांगों को लेकर डिप्टी कमिश्नर से मुलाकात करेंगे। इससे पहले धरना स्थल पर गांव बुटाना, कोहला, गंगाना, जागसी, नूरनखेड़ा सहित कई गांवों के किसान एकत्रित हुए।

किसानों ने जमीन का कम मुआवजा मिलने का विरोध जताया। किसानों ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया। उन्होंने कहा कि तेल कंपनी वर्तमान मार्केट रेट के हिसाब से मुआवजा दे।

———–

Leave a Comment