पटियाला में राज्यपाल कटारिया के दौरे को ‘ड्रामेबाजी’ करार देते हुए किसानों ने किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लगाया इलजाम, सरकारी खजाने को लूटने वाला अभियान, किसानों की सुनवाई नहीं, बीजेपी नेताओं से ही मुलाकात

भाग सिंह अंटाल, रेशम सिंह बाछल, अभिषेक सूद
घनौर,,,  14 सितंबर। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया द्वारा यहां घग्गर नदी समस्या की जांच को किसान जत्थेबंदियों ने ड्रामेबाजी बताया। इस दौरे का मुख्य कार्यक्रम घनौर के पास गुरुद्वारा धन्ना भगत घग्गर के क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने का था।
किसान नेताओं ने रोष जताया कि उनको उम्मीद थी कि राज्यपाल किसानों की परेशानियों को गंभीरता से सुनकर असली समाधान के लिए कदम उठाएंगे। राज्यपाल कटारिया ने इस दौरे में सिर्फ कुछ बीजेपी नेताओं से ही बातचीत की। बाढ़ पीड़ित किसानों से मुलाकात ना करना सरकारी खजाने को लूटने वाला सुनियोजित कार्यक्रम था।
किसान जत्थेबंदी के प्रमुख नेता प्रेम सिंह भंगू और जसमेर सिंह लाछडु ने कहा कि हमें उम्मीद थी कि राज्यपाल किसानों की परेशानियों को समझकर असली समाधान के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेंगे। वह तो केवल कुछ भाजपा नेताओं से मिलकर अपनी तस्वीरें खिंचवाने आए। यह हमारी इज्जत और हकों का उल्लंघन है। किसान जत्थेबंदियों ने सरकार से मांग की कि बाढ़ पीड़ित किसानों, मजदूरों और छोटे दुकानदारों का क़र्ज़ा माफ किया जाए। उन्हें 60,000 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।
किसान जत्थेबंदियों ने यह भी ऐलान किया कि घग्गर समस्या को सरकार की चालबाजी से बचाने के लिए सार्वजनिक रणनीति बनाएंगे।
इस मौके पर किसान इकबाल सिंह मंडोली, चरणजीत सिंह लाछड़ू, जस्मीर सिंह लाछड़ू, बलजीत सिंह खडोली, पप्पू राम खडोली, नछत्तर सिंह लाछड़ू, गुरदीप सिंह सराला, जगतार सिंह आलामदीपुर, जगरूप सिंह सोटां आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment