संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत,परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब/यूटर्न/4 जुलाई: एक किसान की संदिगध परिस्थितियोंं में मौत हो गई,उसके परिवार ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है,क्योंकि किसान का शव खेत से मिला था और आरोपियों ने उसका जल्दबाजी में संसकार करवाया है। वहीं पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद ही खुलासा होगा कि हत्या की गई है या नही। यह घटना फाजिल्का के जलालाबाद के ढाणी मोहरी राम की है। इस बात का पता तब चला, जब उक्त लोगों का सीसीटीवी वीडियो सामने आया। मृतक किसान सुभाष कुमार के बेटे पंकुश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके पिता रात को खेत में सिंचाई करने गए थे। सुबह उनका शव खेत में मिला। हालांकि, उनका आरोप है कि उनके पिता की हत्या की गई है। पंकुष कुमार का कहना है कि परिवार को उन लोगों ने सूचित किया जिन्होंने उनके पिता की हत्या की और वही लोग आगे होकर परिवार में पहुंचे जिन्होंने जल्दबाजी में उसके पिता का अंतिम संस्कार भी करवा दिया लेकिन मामला उस वक्त उलझ गया जब परिवार ने खेत में जाकर देखा तो खेत से पानी वाली प्लास्टिक पाइप और एक लकड़ी खून से लथपथ मिली। इसके बाद खेत के सामने सरपंच के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो आधी रात के समय गांव के वही लोग उनके खेत के आसपास गुजरते हुए नजर आए। इसके बाद सुबह के समय दोनों में से एक व्यक्ति खेत में मृतक व्यक्ति का शव देख फरार होता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव में लोगों को यह पता लगा है तो उक्त लोग अपने घर से फरार हो गए हैं। जिस पर उनके द्वारा अब पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है और इस मामले में जांच की मांग की जा रही है।
————-