watch-tv

मोगा : एसकेएम की महापंचायत में भारी तादाद में पहुंचे किसान, अहम ऐलान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संघर्ष को लेकर एकजुटता का प्रस्ताव पारित, खनौरी में शुक्रवार को जाएंगी छह मेंबरी कमेटी

मोगा 9 जनवरी। यहां वीरवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने महापंचायत की। जिसमें अहम ऐलान किया गया कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे मोर्चे के खिलाफ कोई भी किसान नेता बयानबाजी नहीं करेगा। वहीं, छह मेंबरी कमेटी शुक्रवार को खनौरी मोर्चे पर जाएगी।

वहां महा पंचायत में एकजुट होने के लिए पारित किया प्रस्ताव आंदोलनरत किसान नेताओं के समक्ष रखा जाएगा। उनके साथ 101 किसानों को जत्था भी जाएगा। इसके अलावा 13 जनवरी को तहसील स्तर पर कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्राफ्ट की कॉपियां जलाई जाएगी। वहीं, 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। हालांकि नेताओं ने कहा कि सहमति बनी तो यह प्रोग्राम सामूहिक रूप से भी हो सकता है।

यहां काबिलेजिक्र है कि महापंचायत में बड़ी तादाद में किसान पहुंचे। इस मौके पर आंदोलन में शामिल होने को लेकर फैसला नहीं हुआ है। यह ऐलान किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने किया। किसान नेताओं ने कहा कि किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम हमेशा से संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आने वाले समय में अलग-अलग जगहों पर महापंचायतें की जाएंगी। उन्होंने कहा कि महापंचायतों के लिए हमारी तैयारी पूरी हो गई है, जिसमें सभी किसान संगठनों के नेता पहुंच रहे हैं। किसानों की महापंचायत की वजह से लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े, इसे लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही।

एसकेएम के नेता अभी तक शंभू और खनौरी बॉर्डर में चल रहे संघर्ष में शामिल नहीं हुए हैं। हालांकि संघर्ष में शामिल होने को लेकर दोनों दलों की मीटिंग जरूर हुई हैं। जबकि कई नेता भी चाह रहे हैं कि पंजाब के सभी संगठन एकजुट होकर इस लड़ाई को लड़ें। ताकि इस आंदोलन को कामयाब बनाया जा सकें।

———–

 

Leave a Comment