किया दावा, ट्रेन-बस और सरकारी-निजी संस्थान रहेंगे बंद, पूर्व सैनिक, व्यापारी, कर्मचारी संगठन करेंगे सहयोग
पटियाला 26 दिसंबर। खनौरी बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन के दौरान वीरवार को बड़ा फैसला किया गया। किसानों ने विभिन्न संगठनों की मदद से सोमवार 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया है। पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
किसान नेताओं ने दावा किया कि इस दौरान ट्रेन, बसें और सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे। पंजाब बंद को लेकर आज खनौरी में कई संगठनों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है । बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि मीटिंग में तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। सरकारी और निजी संस्थान भी बंद रहेंगे।
इस बैठक में शिक्षक, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल ने हिस्सा लिया। शुक्रवार दोपहर को पंजाब बंद को लेकर जिलों में बैठकें होंगी। कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में पंजाब बंद को लेकर बैठक होगी। इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर पंजाब बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे। बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे। गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार पंजाब बंद की अपील की जा रही है। इस मुहिम में लोक गायक और बुद्धिजीवी सहयोग करेंगे।
——–