हरियाना/यूटर्न/27 नवंबर: पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर एक बार फिर से किसानों का जमावड़ा बढऩा शुरू हो गया है। पिछले चार पांच दिनों से पंजाब की ओर से काफी संखया में किसान लगातार धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसान ट्रेनों द्वारा पंजाब से आ रहे हैं और फिर नरवाना रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा द्वारा खनौरी-पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। किसानों की बढ़ती संखया को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
जारी रहेगा आमरण अनशन
धरने पर बैठे किसानों के अनुसार, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा जब तक सरकार एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाएगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रखने और आमरण अनशन का ऐलान किया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपनी जमीन-जायदाद परिवार के नाम कर दी है। उनके मंगलवार दोपहर 12 बजे से आमरण अनशन पर बैठते ही पंजाब पुलिस ने उन्हें डिटेन कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया। जब तक सरकार किसानों के कर्जे माफ नहीं करेगी और एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाएगी तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।
दिल्ली की तरफ बढ़ सकते हैं किसान
वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि मांगों को लेकर किसान खनौरी और शंभू बॉर्डर से पैदल दिल्ली की ओर कूच कर सकते हैं, लेकिन अभी तक किसान नेताओं ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इस बीच जगजीत सिंह डल्लेेवाल के अनशन पर बैठेंने से पहले ही पंजाब पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। बॉर्डर पर भारी संखया में पुलिस बल पंजाब ओर हरियाणा दोनों तरफ तैनात कर दिया है। जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। नरवाना के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
—————-
किसानों ने फिर बढ़ाई केंद्र सरकार की टेंशन, पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर जमावड़ा बढऩा शुरू, दिल्ली कूच का दावा
Kulwant Singh
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं