किसान नेताओं का ऐलान, बंद पड़े लाडोवाल टोल प्लाजा पर अवैध वसूली मुद्दा ठंडा नहीं पड़ने देंगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसानों ने टोल प्लाजा पर पंचायत कर सीएम मान को टोल टैक्स घोटाले की जांच के लिए मांगपत्र भेजा

लुधियाना 16 जुलाई। किसान जत्थेबंदियां पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल पर कथित अवैध वसूली के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगी। मंगलवार को यहीं पर पंचायत कर किसानों ने यह फैसला किया। उन्होंने इस टोल प्लाजा पर हर महीने करोड़ों का अवैध टैक्स वसूलने का आरोप दोहराते सीएम भगवंत सिंह मान से इसकी जांच करने के लिए उनको एक मांगपत्र भी भेजा।
यहां काबिलेजिक्र है कि किसानों ने पिछले एक माह से यह टोल प्लाजा बंद कर रखा है। किसानों ने 16 जून को टोल प्लाजा बंद कर धरना लगाया था। किसानों ने टोल प्लाजा से धरना हटा तो लिया था, लेकिन टोल प्लाजा के केबिनों को ढककर बंद कर दिया। साथ ही टोल प्लाजा पर किसान यूनियनों ने अपना झंडा लगा दिया था। फिलहाल टोल प्लाजा एक माह से फ्री है और टोल एजेंसी को अब तक 30 करोड़ के करीब नुकसान हो गया।
किसान यूनिन के नेता दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने पिछले दिनों हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि टोल एजेंसी वालों के पास ना तो कोई परमिशन के दस्तावेज हैं और हाईकोर्ट में भी वह कोई सबूत नहीं दिखा सके। लिहाजा ये टोल काफी सालों से अवैध तौर पर चल रहा था। जिसकी सीएम भगवंत मान को जांच करानी चाहिए। इस घपले में पंजाब व केंद्र के कई बड़े लीडर भी शामिल हैं। अगर जांच निष्पक्ष तरीके से हो तो सारी सच्चाई सामने आ सकती है।
हाईकोर्ट में 23 को अगली सुनवाई : किसान नेता दिलबाग सिंह ने यह भी बताया कि हाईकोर्ट ने दोबारा अब 23 जुलाई की तारीख दी है। उन्होंने हाईकोर्ट को ये भी बता दिया है कि किसी भी टोल लगने से पहले सारे मापदंड पूरे होने चाहिए। जबकि यहां किसी तरह की सहूलियतें नहीं हैं। यहां ना तो आम लोगों के लिए शौचालय है और पीने को पानी तक नहीं है। इसके अलावा यहां कोई पुलिस कंट्रोल रूम भी नही है। उन्होंने कहा कि इस टोल पर ना ही किसी तरह की एम्बुलेंस का प्रबंध है। यह रूल है कि अगर किसी भी टोल पर 3 मिनट से ज्यादा देर तक लाईनों में लगना पड़ जाए तो टोल नहीं देना पड़ेगा। जबकि इस टोल प्लाजा पर तो गुंडागर्दी करते हैं। लाइनों में रहने के बावजूद लोगों से लूट की जा रही थी।
————

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे

विधायक विनोद भयाना के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चलाया गया स्वच्छता अभियान विधायक विनोद भयाना, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक सैनी ने झाड़ू लगाकर श्रमदान करते हुए स्वच्छता अपनाने का दिया संदेश इस दौरान नगर परिषद चेयरमैन प्रवीन ऐलावादी,राजेश ठकराल,गोल्डी सैनी,तनुज खुराना,सोनू जांगड़ा मौजूद रहे

पंजाब का लक्ष्य 2028 में पेनिसिलिन के 100वें जन्मदिन तक रोगाणुरोधी प्रतिरोध में उल्लेखनीय वृद्धि करना है — पंजाब की कार्य योजना रोगाणुरोधी प्रतिरोध से निपटने के लिए ‘रिवर’ रणनीति की वकालत करती है — स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह कहते हैं, “नए रोगाणुरोधी दवाओं की खोज की तुलना में हम अधिक तेजी से प्रभावी रोगाणुरोधी दवाएं खो रहे हैं।”

गुरुदेव पूज्य श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं पूज्य भगत हंसराज जी महाराज (बड़े पिता जी) की कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ रेखा जी महाराज के पावन सान्निध्य में चल रहे