चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्र सरकार की मीटिंग 19 मार्च को होगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केंद्र ने बुलाए किसान नेता, हो सकता है अहम फैसला

चंडीगढ़ 18 मार्च। आंदोलित किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वीं मीटिंग का एजेंडा आ गया है। अब अगली मीटिंग कल 19 मार्च को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ में होनी है।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान केंद्र के नुमाइंदों और किसान नेताओं के बीच फसलों की एमएसपी की लीगल गारंटी समेत 13 मुद्दों बातचीत होगी। केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को मीटिंग का अधिकृत पत्र भेजा गया है। कल किसानों और केंद्र के बीच यह 7वीं मीटिंग होगी। इससे पहले भी बाकी मीटिंग चंडीगढ़ में हुई थीं। किसानों का संघर्ष एक साल से चल रहा है। किसानों का साफ कहना है कि जब तक उनकी सुनवाई नहीं होती है, तब तक वह संघर्ष खत्म नहीं करेंगे।

वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग में दोनों फोरम के नेता शामिल होंगे। साथ ही वह इसमें अपना पक्ष रखेंगे। दूसरी तरफ मीटिंग में केंद्र सरकार के दो से तीन मंत्री व पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होंगे।

इससे पहले किसानों और केंद्र सरकार के बीच 22 फरवरी को मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी। इस मीटिंग में किसानों ने केंद्र सरकार को दलील दी थी कि अगर सरकार एमएसपी देने का फैसला लेती है तो किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने इस संबंधी कुछ तथ्य मीटिंग में पेश किए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने यह तथ्य किसानों से मांगे थे, ताकि वह अपनी माहिरों से इस बारे में राय ले ले। इसके बाद किसानों ने केंद्र को अपना सारा रिकॉर्ड भेज दिया था।

—————-

 

Leave a Comment