watch-tv

खेतों में पानी लगाने गए किसान नेता की दिनदिहाड़े कर डाली हत्या, जंगल में मिली खून से लथपथ लाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

होशियारपुर 5 मई। दसूहा के मंड के गांव मेबा मिआनी में रविवार सुबह दिन दिहाड़े किसान नेता की अज्ञात लोगों द्वारा तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। गांव के एक अन्य किसान ने लाश देखकर परिवार को सूचना दी। हालांकि अभी हमलावरों का पता नहीं चल सका है। मृतक किसान नेता की पहचान योद्धा सिंह निवासी गांव मेवा मियानी के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे टीम सहित एसपीडी होशियारपुर ,डीएसपी दसूहा ने मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल दसूहा की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाले अज्ञात हमलावरों के खिलाफ परिजनों के बयानों के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

खेत में पानी देने गया था मृतक
जानकारी के अनुसार परिजनों ने बताया कि सुबह 10 बजे योद्धा सिंह नजदीकी जंगल से लगे खेतों में पानी लगाने के लिए अपनी एक्टिवा पर सवार होकर घर से निकला था। गांव का एक अन्य किसान जब अपने खेतों की ओर जा रहा था तो जोधा सिंह की एक्टिवा खड़ी दिखाई दी। वहीं जोधा सिंह खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था। जब तक वह इस सारी घटना को समझ पाता तब तक योद्धा सिंह ने दम तोड़ दिया।

Leave a Comment