watch-tv

किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक, बोलने में भी दिक्कत होने लगी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मरणव्रत पर अड़े डल्लेवाल से कई नेता मिलने पहुंचे, पंजाब बंद को लेकर खनौरी बॉर्डर पर बैठक

पटियाला 26 दिसंबर। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन वीरवार को 31वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बात भी नहीं कर पा रहे, सिर्फ इशारों में ही अपनी बात समझा रहे हैं।

दूसरी तरफ किसान आंदोलन के समर्थन में 30 दिसंबर को होने वाले पंजाब बंद को लेकर खनौरी में अहम बैठक भी रखी गई। यहां गौरतलब है कि पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल की जाएगी। वहीं डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक है। उन्होंने 30 दिनों से कुछ नहीं खाया है और पानी के अलावा कुछ नहीं पिया है। उनके हाथ पीले हो गए हैं। वे अब बोल भी नहीं पा रहे हैं।

किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और किसी भी संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी ना हो। इसके लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल की कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों से कराए जाएं और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा की जाए।

किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले ही एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि हम 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की गारंटी देने का फैसला ले रहे हैं। दोनों मोर्चों के नेता हरियाणा सरकार से यह सवाल पूछना चाहते हैं कि क्या कोई राज्य सरकार अपने स्तर पर एमएसपी पर फसल खरीदने के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था कर सकती है ?

किसान नेताओं ने दावा किया है कि किसान आंदोलन 2 के पक्ष में उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी उतर आई हैं। 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का वह पंचायतें भी हिस्सा बनेगी। वहीं, डल्लेवाल की सेहत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दो जनवरी को सुनवाई है।

इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर डल्लेवाल से मिलने के लिए अमृतसर के सांसद गुरजीत औजला पहुंचे थे। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रधान अमन अरोड़ा की अगुवाई में कई मंत्री और विधायक डल्लेवाल से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। उन्होंने डल्लेवाल को कहा है कि भले ही वह अपना अनशन जारी रखे, लेकिन मेडिकल सुविधाएं लेना शुरू कर दें।

————

 

 

Leave a Comment