लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में पुलिस हिरासत में अनशन कर रहे किसान नेता डल्लेवाल करने का फैसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

किसान नेता पंधेर बोले, खनौरी मोर्चे में शामिल होकर मरणाव्रत जारी रखेंगे डल्लेवाल

पटियाला, लुधियाना 29 नवंबर। खनौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को पंजाब के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने किसान नेताओं से मीटिंग की। जिसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने ऐलान किया कि पंजाब पुलिस लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में अमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को रिहा करने को राजी हो गई है।

उन्होंने बताया कि यह फैसला होने के बाद किसान खनौरी बॉर्डर से लुधियाना के लिए रवाना हो गए हैं। हालांकि अभी हमारी डल्लेवाल से बात नहीं हुई है, लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि उनकी सेहत ठीक है। हमारी पंजाब सरकार से सिर्फ एक मांग थी कि डल्लेवाल को रिहा किया जाए। सरकार ने यह मांग मान ली। पंधेर ने दावा किया कि अब डल्लेवाल खनौरी बॉर्डर पर मोर्चे में शामिल होकर मरणव्रत जारी रखेंगे। उनके आने के बाद ही किसान एक दिसंबर के प्रदर्शन को लेकर फैसला करेंगे।

खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिया था :

यहां गौरतलब है कि 26 नवंबर को किसान नेता डल्लेवाल ने खनौरी बॉर्डर पर मरणाव्रत का ऐलान किया था। इससे पहले रात में ही पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें खनौरी बॉर्डर पर टेंट से हिरासत में लेकर लुधियाना के डीएमसी अस्पताल में दाखिल करा दिया था। जिसके बाद किसानों की मीटिंग में पूर्व सैनिक सुखजीत सिंह हरदो ने मरणव्रत पर बैठने का ऐलान किया। शुक्रवार को उनके मरणव्रत का चौथा दिन था। साथ ही किसानों ने एक दिसंबर को संगरूर में सीएम भगवंत मान के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला लिया था। उनका आरोप है कि उनकी लड़ाई 10 महीने से केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ चल रही थी, लेकिन पंजाब सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया।

————

लगभग 20,000 लोगों को निकाला गया, 5167 लोगों को राज्य भर में 174 राहत शिविरों में रखा गया: हरदीप सिंह मुंडियन 3.54 लाख से अधिक लोग प्रभावित, बाढ़ में 30 लोगों की मौत और 1400 गांव प्रभावित भीषण बाढ़ में 1.48 लाख हेक्टेयर से अधिक फसलें क्षतिग्रस्त

पंजाब के राज्यपाल ने अमृतसर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया राहत एवं बचाव कार्यों में नागरिक , पुलिस और सेना के संयुक्त प्रयासों की सराहना की गई । बचाव कार्यों में प्रयुक्त तकनीक के लिए जिला प्रशासन की सराहना मानव जीवन के साथ-साथ पशुओं को बचाने के लिए किए गए प्रयास प्रशासन की महान उपलब्धि को दर्शाते हैं।