चंडीगढ़ में घायल हुआ किसान बेंगलुरु शिफ्ट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एयर एम्बुलेंस से भेजा गया; केंद्र सरकार से मीटिंग में जाते समय हुआ था एक्सीडेंट

चंडीगढ़ 16 फरवरी। केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में जाते समय किसान नेता कुरबुरू शांता कुमार गंभीर जख्मी हो गए। सड़क हादसे में कर्नाटक के इस किसान नेता समय दो लोगों को चोटें आईं। शांता कुमार को एयर एंबुलेंस के जरिए बेंगलुरु भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक बैठक में जाते समय दो नेताओं शांता कुमार और पीआर पांडियन का एक्सीडेंट हो गया ता। जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें चंडीगढ़ भेज दिया गया। इसके बाद किसान नेता पीआर पांडियन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं शांताकुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेंगलुरु भेजा गया।

यहां काबिलेजिक्र है कि फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर एक साल से किसान आंदोलित हैं। वहीं, 22 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली छठे दौर की बैठक से पहले किसान 21 फरवरी को आंदोलन में शहीद हुए युवा किसान नेता शुभकरण सिंह की पुण्यतिथि मनाएंगे।

इस दौरान एक तरफ शुभकरण के पैतृक गांव बल्लोह बठिंडा तो दूसरी तरफ शंभू-खनौरी और रतनपुर बॉर्डर पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किए जाएंगे। जबकि 19 फरवरी को हरियाणा के सिरसा से पदयात्रा शुरू होगी, जो 21 फरवरी को शुभकरण सिंह के गांव बल्लोह पहुंचेगी। उधर, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल आज 16 फरवरी को 83वें दिन में प्रवेश कर गई। वह 22 तारीख को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में शामिल होंगे।

————

 

Leave a Comment