watch-tv

फरीदाबाद : साइबर ठगों ने इंजीनियर से ऐंठ लिए 21 लाख

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

शातिरों ने वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा, शेयर बाजार में निवेश करने का दिया झांसा

फरीदाबाद 24 जनवरी। जिले में साइबर ठगों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी पार्क गंडूरा में रहने वाले एक निजी कंपनी के अधिकारी वैभव अग्रवाल के साथ शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 21 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की गई।

दर्ज मामले के अनुसार ठगों ने पीड़ित को मास्टर कैपिटल सर्विस लिमिटेड नाम के एक वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा। ग्रुप में शेयर बाजार में निवेश करके मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। धीरे-धीरे ठगों ने पीड़ित को अपने जाल में फंसाया और विभिन्न बैंक खातों में कुल 21,02,000 रुपए जमा करवा लिए। जब पीड़ित ने अपना मुनाफा निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 7.5 लाख रुपए और जमा करने की मांग कर दी। जिस पर पीड़ित को धोखाधड़ी का शक हुआ।

उन्होंने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और 22 जनवरी को सेंट्रल साइबर थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस टीम सभी तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है।

————

Leave a Comment