watch-tv

तलवंडी राणा में दमखम दिखाएंगे नामी पहलवान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

23 मार्च को होगा विशाल कुश्ती दंगल

राजेश सलूजा

हरियाणा/ हिसार : जय हनुमान अखाड़ा सेवा समिति व समस्त तलवंडी राणा वासियों की तरफ से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी शनिवार 23 मार्च 2024 को विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर से नामी व युवा पहलवान भाग लेंगे। इस ईनामी दंगल में प्रथम आने वाले पहलवानों को 11000 रुपये व दूसरे स्थान पर रहने वाले को 5100 व तृतीय स्थान पर रहने वाले पहलवानों को 4100 रुपये से लेकर छोटे पहलवानों को इनाम राशि प्रदान की जाएगी। इस इनामी कुश्ती दंगल में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव बिजेंद्र लोहान व हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नरेश सेलपाड़ मौजूद रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जय हनुमान अखाड़ा सेवा समिति समिति के संचालक क्रीड़ाश्री मास्टर जयवीर ने बताया कि इस उभरते पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किए जाने वाले इस विशाल कुश्ती दंगल में प्रदेश भर से 500 से अधिक पहलवान हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि गांव तलवंडी राणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर व उसके पास स्थित अखाड़े की इमारत में होने वाले इस मुकाबले में प्रदेश भर से कई अखाड़ा संचालक, कोच व जिला कुश्ती एसोसिएशन के पदाधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस कुश्ती दंगल में हिस्सा लेने वाले पहलवान को अपने शरीर पर किसी भी प्रकार का चिकना पदार्थ लगाने की मनाही होगी। साथ ही हरियाणा प्रदेश के बाहरी पहलवान को इसमें हिस्सा लेने के लिए आयोजन समिति से विशेष मंजूरी लेनी होगी। क्रीड़ाश्री कोच जयवीर सिंह के अनुसार इस दौरान तलवंडी राणा के सरपंच दयाल सिंह मोलिया, जिला पार्षद ओमप्रकाश मालिया, समाजसेवी डा. बीर सिंह राव तेलनावाली, रामजी लाल सुथार, राजू गेदर, सरदार कर्मजीत सिंह भुल्लर, कृष्ण कोहली, अलीशेर पहलवान, राजेन्द्र पहलवान, रामप्रसाद गराठी, सुभाष चावड़ा, जगदीश बोकण, दलबीर इन्दौरा सहित खेल, शिक्षा एवं समाजसेवा से जुड़ी नामी हस्तियां मौजूद रहेगी।

Leave a Comment