Ludhiana 03 July : समाज सेवा को समर्पित प्रसिद्ध समाजसेवी राकेश जैन अध्यक्ष भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा 2005 से निरंतर देश भर में किया जा रहे मानव सेवा कार्य विशेष कर दिव्यांग भाई बहनों के निशुल्क ऑपरेशन जैसे पोलियोग्रास्त एवं टेढ़े-मेढ़े हाथ से पीड़ित सैकड़ो नहीं, हजारों मरीजों के निरंतर ऑपरेशन करवा कर पुण्य का उपार्जन तो कर ही रहे हैं इसी के साथ-साथ पारिवारिक कार्यक्रम जैसे जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह को कभी भी केक न काटकर ,हमेशा सामाजिक कार्यों में इस विशेष दिन को समर्पित किया जा रहा है आज राकेश जैन ने अपने जन्मदिन को भी संस्थान द्वारा चलाई जा रही सभी चैरिटेबल डिस्पेंसरी में निशुल्क मेडिकल कैंप लगाकर जिसमें फ्री मेडिकल चेकअप,फ्री शुगर चेकअप, फ्री बी पी चेकअप,फ्री दवाइयां के साथ-साथ गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों के निशुल्क टेस्ट भी करवाएं, डॉ संदीप मिगलानी, डॉक्टर संजीव मेहता, स्टर्लिंग लैब के चीफ टेक्नीशियन गोकुलेश गुप्ता द्वारा इस कैंप में मुख्य भूमिका निभाई, सभी चैरिटेबल डिस्पेंसरी (नूर वाला रोड, सुंदर नगर, हरगोबिंद नगर,) में 120 मरीज का फ्री शुगर चेकअप हुआ 130 मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी गई एवं 23 मरीज के निशुल्क टेस्ट करवाए गए, टोटल 273 मरीज ने इस कैंप में लाभ उठाया इस मौके पर डॉ संदीप मिगलानी, डॉ संजीव मेहता, रमा जैन,अनिता रानी, तानिया शर्मा, उर्वशी मेहता, डॉ नेहा गुप्ता आदि अन्य उपस्थित थे