लुधियाना, मोहाली, 22 अगस्त। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह कहलाने जसविंदर भल्ला का शुक्रवार तड़के सुबह 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अपने शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ों दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले भल्ला ने कैरी ऑन जट्टा, नौकरी व्होटी दा जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई थी। पंजाब के सीएम भगवंत मान, विभिन्न राजनेताओं, कलाकारों ने उनके निधन की खबर से पंजाबी सिनेमा जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। सुबह से ही उनके मोहाली स्थित आवास पर फिल्मी हस्तियों और चाहने वालों का आना-जाना लगा रहा। भल्ला का अंतिम संस्कार कल शनिवार दोपहर 12 बजे मोहाली के नजदीक बलोंगी श्मशान घाट में होगा। पंजाबी सिनेमा ने उनके निधन से एक अनमोल सितारा खो दिया और उनकी यादें हमेशा दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेंगी।
——–





