लुधियाना 20 मई। पंजाब के मरहूम गायक सिद्धू मूसेवाला अपनी काबलियत के दम पर पूरी दुनिया में अपना नाम कमा चुके हैं। आज उनके जाने के बाद भी पूरी दुनिया उनके गीतों को सुन रही है। खास तौर पर उनके स्टाइल को कॉपी किया जा रहा है। मूसेवाला के पट्ट पर थापी मारने के स्टाइल को जहां सिंगरों व बड़ी-बड़ी सेलिब्रिटी द्वारा कॉपी किया गया। वहीं अब लोकसभा चुनाव 2024 में भी सिद्धू का यह स्टाइल लगातार ट्रेंड कर रहा है। पिछले दिनों लुधियाना में लोकसभा उम्मीदवार टीटू बानिया द्वारा नामांकन के दौान सिद्धू के अंदाज में थापी मारी गई थी। लेकिन अब उनका स्टाइल भारत के कई उम्मीदवार कॉपी कर रहे हैं। हाल ही में उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व युवा नेता कन्हैया कुमार ने मूसेवाला के स्टाइल में थापी मारी। कन्हैया कुमार की और से चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी पर चढ़कर थापी मारी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रही है। जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। हालाकि मूसेवाला की और से थापी मारने का मतलब जोश कहा जाता था। जिसे देख लगता है कि कन्हैया कुमार की और से भी थापी मारकर चुनाव के दौरान का जोश दिखाया जा रहा है। बता दें कि कन्हैया के खिलाफ भाजपा की और से मनोज तिवारी को मैदान में उतारा गया है।
सिद्धू मूसेवाला के स्टाइल को कॉपी कर रहे चर्चित राजनेता
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari
हरियाणा में फूंके बड़ौली और रॉकी मित्तल के पुतले
Nadeem Ansari
हरियाणा : महिला कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित
Nadeem Ansari