चर्चित भजन गायक कन्हैया मित्तल ने साउंड ऑपरेटर पर मानहानि का केस कर दिया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ कोर्ट में बुधवार को सुनवाई, 10 करोड़ हर्जाना मांगा, कमीशन मांगने के लगाए थे आरोप

चंडीगढ़, 23 सितंबर। यहां जिला कोर्ट में भजन गायक कन्हैया मित्तल ने मोरवी साउंड ऑपरेटर अश्वनी यादव के खिलाफ में 10 करोड़ रुपए की मानहानि याचिका दायर की है। बताते हैं कि अब इस मामले की सुनवाई अब कल बुधवार को होनी है।

जानकारी के मुताबिक कन्हैया मित्तल के वकील पुनीत छाबड़ा ने कहा यह मामला ग्रेटर नोएडा में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है। जहां मोरवी साउंड ऑपरेटर अश्वनी यादव ने मित्तल पर झूठा आरोप लगाया कि उन्होंने 25 हजार रुपए कमीशन लिया। हालांकि यह आरोप प्रतिवादी ने सीधे सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लाखों लोगों ने इसे देखा।

वकील पुनीत छाबड़ा ने कहा याचिका में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी शामिल है, जिसमें अश्वनी यादव ने स्वीकार किया है कि यह आरोप झूठा था। याचिका में कन्हैया मित्तल ने अदालत से मांग की है कि उन्हें 10 करोड़ रुपए का हर्जाना मिले, प्रतिवादी को कोर्ट से स्थायी रोक लगाया जाए और सोशल मीडिया से सभी वीडियो को तुरंत हटाया जाए। अब इस मामले को लेकर मशहूर भजन गायक कन्हैया मित्तल फिर चर्चा में आ गए हैं।

———–

Leave a Comment