मोहाली की स्टेट साइबर क्राइम पुलिस ने मुख्यमंत्री भगवंत मान की छवि खराब करने के आरोप में जगमन समरा नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि समरा के सोशल मीडिया अकाउंट से एक अश्लील वीडियो पोस्ट किया गया जो एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा निर्मित बताया जा रहा है और वह तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो और एआई का शक
पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो अश्लील प्रकृति का है और प्रारंभिक जांच में यह संदेह उठाया गया है कि वीडियो एआई तकनीक से तैयार किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो के तेजी से फैलने के कारण मामले की नाजुकता को देखते हुए स्टेट साइबर क्राइम ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी।
आईपी एड्रेस और तकनीकी जांच जारी
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने वीडियो अपलोड स्रोत का पता लगाने के लिए संबंधित आईपी एड्रेस की तफ्तीश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली कि वीडियो उसी नाम से पंजीकृत अकाउंट से अपलोड किया गया है जिसका मालिक जगमन समरा बताया जा रहा है। साइबर टीम तकनीकी सबूत जुटा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि वीडियो किस स्थान और किस डिवाइस से अपलोड हुआ था।
दर्ज अभियोग और धाराएँ
इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह की रिपोर्ट पर जगमन समरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 340, 353(1), 353(2), 351(2), 336(4) तथा आईटी एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है। मामले की संवेदनशीलता के चलते पुलिस पूरे कड़े कानूनी प्रावधानों के तहत आगे की कार्रवाई कर रही है।
संदिग्ध सोशल पोस्ट और इनाम का दावा
जांच में पाया गया कि समरा ने दो अलग-अलग सोशल अकाउंट से पोस्ट अपलोड किए थे। लगभग 15 घंटे पहले जो पोस्ट शेयर की गई, उसमें लिखा गया था कि वह केवल ट्रेलर डाल रहा है और जो भी यह साबित करेगा कि वीडियो एआई है, उसे 1 मिलियन डॉलर इनाम दिया जाएगा। इसी अकाउंट पर लगभग 35 हजार फॉलोवर होने का भी दावा किया गया है। बाद में लगभग 5 घंटे पहले एक और पोस्ट की गई जिसमें उन्होंने कहा कि वीडियो एआई नहीं है और इसे साबित करने पर 5 करोड़ का इनाम दिया जाएगा तथा नए साल पर एक और वीडियो पोस्ट करने का भी आश्वासन दिया गया।
साइबर क्राइम पुलिस दोनों ही अकाउंट्स और संबंधित आईपी एड्रेस की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि वायरल वीडियो के स्रोत व उद्देश्य का स्पष्ट पता लगाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा सके।