पंजाब/यूटर्न/17 जुलाई: अमृतसर पुलिस ने नौकरी में स्पोर्ट्स कोटे का झांसा देकर गैर-मान्यता प्राप्त संस्था का सर्टिफिकेट बांट पैसे इक_े करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफतार कर लिया है। आरोपी ने पंजाब ही नहीं, 10 से अधिक राज्यों में अपना नेटवर्क बिछा रखा था, जो युवाओं को डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, इंटरस्टेट, नेशनल व इंटरनेशल स्तर के सर्टिफिकेट बांटता था। अमृतसर के पीडि़त अमित कुमार ने बताया कि आरोपी ने उससे 1.50 लाख रुपए से अधिक पैसे वसूले थे। जिसमें उसने उसे सर्टिफिकेट भी बनाकर दिए और फेडरेशन में ऊंचे पद पर बैठाने का वादा भी किया। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफत में है और उससे उसके नेटवर्क के बारे में जानकारी हासिल की जा रही हैं। पीडि़त अमित कुमार ने बताया कि अभिलाष कुमार ने यूथ एंड स्पोर्ट डवेलपमेंट एसोशिएशन (इंडिया) के नाम से स्पोर्ट की संस्था बना रखी थी। इस संस्था की जड़े देश के 15 राज्य में फैली हुई हैं। इनका काम खिलाडियों से पैसा लेकर सर्टिफिकेट देना था। अभिलाश एक ही संस्था से फुटबॉल, कबड्डी, कराटे, बास्केट बाल, योगा, खो-खो, शॉर्ट पुट, बॉक्सिंग, वॉली बाल, एथलेटिक, रस्सा कसी आदि खेलों की स्टेट, नेशनल, इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप के सर्टिफिकेट देता था।
अमीर खिलाडिय़ों को फंसाता था आरोपी
अभिलाष ने खिलाडियों को फंसाने के लिए गैंग बनाया हुआ था। इनका गैंग उन खिलाडियों को टार्गेट करता था, जो खेल में कमजोर हो और मोटे पैसे खर्च सकें। यह लोग व्हाट्सप, फेसबुक के माध्यम से संपर्क बना कर रखते थे। अभिलाष, यूथ एंड स्पोर्ट्स डवलपमेंट एसोसिएशन (इंडिया) के नाम से गोवा में नेशनल, नेपाल में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन करवाता है। अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में ही इस गैंग के और सदस्य भी काबू आ सकते हैं। थाना सदर की पुलिस उससे पूछताछ कर रही है व पुलिस का कहना था कि आरोपी को अदालत से रिमांड पर लेकर और भी पूछताछ की जायेगी तांकि पता चल सके यह कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
————–
