watch-tv

श्री राम लीला मैदान दरेसी में दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में मेला 23 सितंबर से 13 अक्तूबर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 08 July : श्री राम लीला कमेटी की जनरल बॉडी बैठक का आयोजन रविवार को सीता माता मंदिर एवं धर्मशाला में दरेसी रोड पर किया गया। बैठक में कमेटी के सभी सदस्य शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ पं. दुलीचंद ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर किया। बैठक में वर्ष 2023-24 का लेखा-जोखा पेश किया गया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। इस दौरान दशहरा उत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।सुरेश धीर राजा ने बताया कि कमेटी की ओर से दशहरा उत्सव 12 अक्तूबर को धूमधाम से मनाया जाएगा। दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में कमेटी की ओर से मेले का आयोजन 23 सितंबर से 13 अक्तूबर तक श्री राम लीला मैदान दरेसी में किया जाएगा। राष्ट्रीय हिंदू मंच के प्रधान पवन शर्मा ने कहा कि श्री राम लीला कमेटी की ओर से किए जा रहे कार्य सराहनीय है। शहर की प्राचीन श्री राम लीला कमेटी दशहरा पारंपरिक तरीके से मनाती है। राष्ट्रीय हिंदू मंच प्रथम नवरात्र पर भजन मंडली सहित श्री राम सिंहासन यात्रा में शामिल होगी। कमेटी के कमल बस्सी, दिनेश मरवाहा तथा सुरेश सलूजा ने आए हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके मदन लाल चोपड़ा, शाम सुंदर मल्होत्रा, पवन अग्रवाल, उमादत्त शर्मा, किरण भल्ला, पं. देवी चंद, विपन सूद काका, लक्ष्मी नाथ गुप्ता, अनिल, बन्नू बहल, संदीप मरवाहा, वरिंदर सत्यम, चंद्र रुद्रा, पवन शर्मा, नीरज वर्मा, राम मूर्ति लूंबा, पंकज भनोट, राकेश, संदीप सभ्रवाल, पंकज बस्सी, बॉबी पराशर, नीरज पराशर, रघुनाथ महाजन, सतपाल, दविंदर हैप्पी, बलदेव गुप्ता, सुमेश मरवाहा, नरेश धवन, पंकज सैनी, राजेश शर्मा, शाम सुंदर धीर, विकास गुप्ता, आशीष, उमेश सोनी, वेद भंडारी, सुखदेव गुप्ता, दीपक पुरी, सुरिंदर वर्मा, यशु भनोट, रिंकू दत्ता, सन्नी सोनी, मोहित जैन, बबला सैनी, पंकज अरोड़ा, राजकुमार खोसला आदि मौजूद हुए।

Leave a Comment