प्रेम आई एव मैटरनिटी हॉस्पिटल में बढ़ेंगी सुविधाएं डॉ.डेविड और डॉ. गुप्ता भी देगें सेवाएं : डॉ. रूपेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बलविंदर आज़ाद/हिमांशु गोयल

बरनाला 20 अक्टूबर। यहां प्रख्यात प्रेम आई एंड मैटरनिटी हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा को देखते हुए चिकित्सीय सुविधाओं में विस्तार हो रहा है।

इसके डायरेक्टर डा. रूपेश सिंगला खुद नामी आई स्पेशलिस्ट हैं, जो हजारों मरीजों का कामयाबी से इलाज कर चुके हैं। उनके मुताबिक बड़े शहरों जैसी चिकित्सा सुविधाएं इसी अस्पताल में मुहैया करने की योजना है। ताकि बरनाला और आसपास के गांवों के लोगों को यहीं बेहतर इलाज मिल सके और उनका समय व पैसा भी बच सके।

इसी मकसद से अब अस्पताल में आंखों के रेटीना स्पेशलिस्ट डॉ. डेविड अग्रवाल हर वीरवार और बच्चों के स्पेशियलिस्ट डा. अमित गुप्ता हर शुक्रवार यहां पर अपनी सेवा देंगे। जिस से आने वाले समय में मरीजों को काफी मदद मिलेगी। यहां पर आंखों के पिछले पर्दे (रेटीना) के ऑपरेशन भी जल्द ही शुरु होंगे। आंखों से संबंधित रोग जैसे पहले जन्मे बच्चों की आंखों की जांच, मोतियाबिंद के ऑपरेशन, लेसिक लेजर जैसी आधुनिक सुविधाओं को माहिर डॉक्टरों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। यहां पर अति जरूरतमंद बेसहारा मरीजों के लिए आपरेशन में काफी डिस्काउंट मिलेगा। तमाम जानकारी के लिए हॉस्पिटल के स्टाफ या डॉक्टर रूपेश सिंगला से संपर्क कर सकते हैं। यहां पर यह जिक्रयोग है कि औरतों के रोगों की माहिर डॉ. पल्लवी सिंगला यहां पर लंबे अरसे से अपनी सेवा दे रही हैं।

————

 

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

पंजाब के चार पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री रक्षक पदक से सम्मानित किया जाएगा पंजाब के 15 पुलिस अधिकारियों को उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा के लिए मुख्यमंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा डीजीपी गौरव यादव ने पंजाब पुलिस की सेवाओं को मान्यता देने के लिए सीएम भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का धन्यवाद किया