फिरोजपुर में सैमसंग सर्विस सेंटर के बाहर धमाका, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

फिरोजपुर के दशमेश नगर स्थित सैमसंग सर्विस सेंटर के मुख्य गेट पर रविवार देर रात करीब 12:30 बजे दो बाइक सवार युवकों ने विस्फोट किया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग और सर्विस सेंटर मालिक के परिजन दहशत में आ गए।

सीसीटीवी में दर्ज हुई पूरी घटना

सर्विस सेंटर के मालिक बालकृष्ण सैनी ने बताया कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि दो युवक बाइक पर आए थे। उनमें से एक युवक बाइक से उतरकर गेट के बाहर कोई विस्फोटक वस्तु रख गया और आग लगाने के बाद दोनों फरार हो गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Comment