लुधियाना के वेरका प्लांट में भीषण धमाका, एक की मौत और पांच घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब के लुधियाना स्थित वेरका प्लांट में बुधवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। प्लांट के एयर हीटर में गैस बनने से ब्लास्ट हो गया, जिससे एक कर्मचारी की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय कुनाल जैन के रूप में हुई है, जो हैबोवाल इलाके का रहने वाला था। उनकी पत्नी भी इसी प्लांट में कांट्रैक्ट बेस पर काम करती हैं।

पुलिस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई

रघुनाथ चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान कलुवंत सिंह, अजीत सिंह, पुनीत कुमार, दविंदर सिंह और गुरतेज सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

ट्रायल के दौरान हुआ विस्फोट

मृतक के दोस्त सुधीर जैन ने बताया कि बुधवार रात कुनाल जैन एक बर्थडे पार्टी में शामिल था, तभी उसे प्लांट से फोन आया कि बॉयलर चेक करना है। छुट्टी पर होने के बावजूद वह तुरंत प्लांट पहुंचा। उस रात विश्वकर्मा पूजा के बाद प्लांट का ट्रायल लिया जा रहा था। ट्रायल के दौरान हीटर प्लांट में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे कुनाल की मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार ने की जांच और मुआवजे की मांग

सुधीर ने बताया कि कुनाल ने पहले ही रात में ट्रायल करने से मना किया था, लेकिन फिर भी उसे बुलाया गया। उसने सरकार से मांग की है कि हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।

प्रबंधन ने जताया दुख, जांच शुरू

वेरका प्लांट के जीएम दलजीत सिंह ने कहा कि हादसे में हमने अपने बॉयलर इंचार्ज को खो दिया है। चार अन्य घायल अब खतरे से बाहर हैं। तकनीकी जांच टीम गठित कर दी गई है और रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुनाल काम के प्रति बेहद समर्पित था और हाल ही में उसे प्रमोशन मिला था। मिल्क पाउडर प्लांट शुरू करने की तैयारी चल रही थी, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई।

Leave a Comment