watch-tv

मप्र मोहन संहिता का अनुकरणीय पाठ

डॉ. मोहन यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सत्ता प्रतिष्ठान के खिलाफ लिखने का दायित्व मिला है इसलिए सत्ता प्रतिष्ठान के फैसलों की तारीफ़ करने के अवसर कम ही मिलते हैं । खासतौर पर जब कि किसी प्रदेश की सत्ता में डबल इंजिन लगे हों। मप्र में आजकल डबल इंजिन की ही सरकार है। और इस सरकार को चला रहे हैं डॉ मोहन यादव, जो पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं । उनके सामने 18 साल से ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान द्वारा खींची गयी लोकप्रियता की लम्बी लकीर से आगे जाने की चुनौती भी है ।
लोकसभा चुनाव से फारिग होते ही मप्र की मोहन सरकार ने एक फैसला किया है कि अब प्रदेश सरकार के मंत्रियों के आयकर की राशि नहीं भरेगी, बल्कि मंत्रियों को खुद भरना पड़ेगी। आर्थिक बोझ के कारण दोहरे हो रहे मध्यप्रदेश में ये एक साहसिक कदम है ,हालाँकि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था की सेहत पर कोई ख़ास फर्क नहीं पडेगा। लेकिन पहल तो पहल होती है और ये पहल अनुकरणीय कही जा सकती है। क्योंकि अभी तक देश की विधानसभाएं हों या संसद सभी के सदस्य सरकार पर बोझ बढ़ाते ही हैं,कम नहीं करते।
जब से मप्र का गठन हुआ है तब से यानी कोई 52 साल से अपने मंत्रियों के आयकर की राशि प्रदेश की सरकार ही भरती आ रही थी । आज से पहले चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या भाजपा की या किसी गठबंधन की सरकार ,किसी ने इस व्यवस्था से छेड़छाड़ करने की जरूरत नहीं समझी । लेकिन किसी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ये जरूरत समझा दी। मोहन यादव ने इस फैसले से मिलने वाली वाह-वाही का अंदाजा लगते ही 52 साल बाद ये फैसला कर दिखाया । अब आप इसे ऐतिहासिक फैसला कह सकते है। अभी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और मंत्रियों का इनकम टैक्स सरकार भरती थी। इस पर करोड़ों रुपए का खर्च आता था।
मध्यप्रदश के मुख्यमंत्री हालाँकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोत्र के नहीं हैं । प्रधानमंत्री का गोत्र गरीबो का गोत्र है । उनके पास बहुत ज्यादा सम्पत्ति भी नहीं है। वे चाय बेचते हुए सियासत में शीर्ष तक पहुंचे हैं , किन्तु मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव आमीर आदमी हैं । उनके पास कोई 42 करोड़ रूपये की सम्पत्ति है। ये सम्पत्ति उनकी खानदानी सम्पत्ति है या इसे उन्होंने खुद अर्जित किया है इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता,लेकिन उनके ऊपर 9 करोड़ का कर्ज भी है। इसलिए वे प्रदेश सरकार और जनता के ऊपर पड़ने वाले कर्ज के बोझ की तकलीफ को शायद समझते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार के इस फैसले से सरकार कितना पैसा बचा लेगी इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है । इस फैसले को आप कह सकते हैं किये फैसला किसी मुर्दे की मूंछ उखाड़ने से मुर्दे का वजन कम करने कि कोशिश जैसा है। लेकिन एक कोशिश तो है वजन कम करने की। कम से कम मोहन यादव ने इस बारे में सोचा और फैसला भी किया ,अन्यथा मंत्री हों या विधायक सरकार को ज्यादा से ज्यादा तूप लेने में विश्वास रखते हैं। मंत्रियों को जनसेवा के बदले सब कुछ तो फोकट में मिलता है । घर,कार, ड्रायवर, बिजली,फोन,पेट्रोल ,दवा-दारू ,विधायक के नाते अपने क्षेत्र में दौरा करने का भत्ता ,सर्किट हॉउस में निशुल्क रहने की सुविधा और न जाने क्या-क्या ? ये केवल मध्य्प्रदेश की ही बात नहीं है बल्कि समूचे देश की बात है। इस बारे में सोचे जाने की जरूरत है। अच्छी बात ये है कि आधी सदी बाद ही सही लेकिन सरकार ने इस दिशा में न सिर्फ सोचा बल्कि फैसला करने का साहस भी दिखाया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव नसीब से मुख्यमंत्री बने है। विधानसभा चुनाव के बाद इस पद के लिए उनका नाम दूर-दूर तक नहीं था,लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा के मोशा जोड़े ने उन्हें अवसर दिया। कि वे प्रदेश की सेवा करने के साथ अपनी सम्पत्ति को 42 करोड़ से ८४ करोड़ तक कर लें यदि कर सकते हों तो ] सत्ता में आने के बाद डॉ मोहन यादव की सरकार ने पहला प्रगतिशील लगने वाला फैसला किया है। उन्हें ऐसे अनेक फैसले लेना होंगे, तब कहीं जाकर वे प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान की छाया से मुक्ति पा सकेंगे। संयोग देखिये कि उनके पहले के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अब . केंद्र में कृषि मंत्री हैं और उनका तामझाम पहले से कुछ ज्यादा हो गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार से उनकी छाप को समाप्त करना आसान काम नहीं है।
मोहन यादव के सामने एक नहीं अनेक चुनौतियाँ है। हाल ही में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में भाजपा के एक कार्यकर्ता की हत्या कि घटना से प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था कि जर्जर स्थिति का पता चला है । इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली है लेकिन इसके बावजूद इस शहर की क़ानून और व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। इंदौर ने गंदगी से मुक्ति पा ली है किन्तु गुंडागर्दी से मुक्ति नहीं पा सका है। कमोवेश यही हालत प्रदेश के दुसरे बड़े शहरों की है। यदि प्रदेश कि क़ानून और व्यवस्था कि दशा में सुधर न हुआ तो न इस प्रदेश में पूँजी निवेश बढ़ेगा और न पर्यटन। सरकारी जमीनों पर कब्जे और अवैध उत्खनन के धंधे ने तो अब नए सिरे से सर उठाना शुरू कर दिया है। भाजपा के 18 साल के शासन में अवैध उत्खनन का धंधा समानांतर सत्ता कि तरह मजबूत हो चुका है। प्रदेश में हर तरह का माफियाराज ह। केवल अवैध उत्खनन ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लिक करने,नकल करने और मेडिकल तथा नर्सिंग कालेज खोलने में जालसाजी करने वाला माफिया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कि कमजोरी ये है कि वे मौलिकता पर कम ,नकल पर ज्यादा धयान दे रहे है। वे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश की नकल कर मध्य्प्रदेश में भारतीय दंड संहिता [जो १ जुलाई से भारतीय न्याय संहिता हो जाएगी ] के बजाय बुलडोजर संहिता चलाना चाहते हैं। बुलडोजर संहिता से यदि किसी सूबे कि क़ानून और व्यवस्था सुधरती तो कब कि सुधर गयी होती। उलटे उत्तर प्रदेश में बुलडोजर संहिता का नुक्सान लोकसभा चुनाव में भाजपा को उठाना पड़ा है। डॉ मोहन यादव को इससे सबक लेना चाहिए न कि इसका अनुशरण करना चाहिए। आपको बता दूँ कि हमारे सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश कि नकल करते हुए सबसे पहले पूजाघरों से लाउडस्पीकर उतरवाने का आदेश दिया था।
मध्यप्रदेश देश का हृदय प्रदेश है और हृदय की देखभाल के लिए विशेषग्यता की जरूरत ह। हिलंत अमली की जरूरत है । मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वे अकेले उज्जैन के बारे में न सोचें । इंदौर के बारे में न सोचें। वे भोपाल,जबलपुर और ग्वालियर के बारे में भी सोचें। ग्वालियर तो एक तरह से अनाथ शहर है। यहां एक नहीं बल्कि दर्जनों विकास कार्य अधूरे लटके है। कुछ तो स्थानीय महाराज कि जिद कि वजह से रुके पड़े है। शहर में बस अड्डे हैं लेकिन लोकल बस सेवा नहीं है । शहर के पास देश का सबसे महत्वपूर्ण किला है लेकिन उस पर चढ़ने के लिए रोप- वे नहीं है । जबकि भोपाल,मैहर यहाँ तक ककी देवास तक में छोटी-छोटी पहाड़ियों पर चढ़ने के लिए रोप-वे हैं। ग्वालियर के तमाम संसद और विधायक पिछले दो दशक से रोप-वे के निर्माण में बाधा बनकर खड़े राजघराने को समझा नहीं पा रहे हैं। ग्वालियर में विशेष क्षेत्र प्राधिकरण है किन्तु वो तीस साल में भी नया शहर नहीं बसा पाया है
बहरहाल मुख्यमत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों के आयकर न भरने के फैसले से उम्मीद तो बंधाई है कि वे भविष्य में प्रदेश की सामंतशाही से भी मुकाबला करने में समर्थ होंगे। यदि वे प्रदेश की सियासत को सामंतशाही से मुक्त कारा पाए तो मुमकिन है कि उनका नाम भी शिवराज सिंह चौहान की तरह लम्बे समय तक याद किया जाये, अन्यथा मुख्यमंत्री तो वीरेंद्र कुमार सखलेचा भी थे,सुन्दर लाल पटवा भी थे, कैलाश जोशी भी थे ,उमा भारती भी थीं । और मोती लाल वोरा भी थे। किसे, कितना याद किया जाता है ?
@ राकेश अचल
achalrakesh1959@gmail.com

Leave a Comment