“एक्सक्लूसिव” परचून दुकानदार ने किया बच्ची का रेप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जनहितैषी, 7 दिसम्बर, लखनउ। समाज में हर मोड़ पर वहशी दरिंदें मिल जाएगे। खबर फतेहपुर जिले से है जहां परचून की दुकान पर समान खरीदने गई 10 साल की मासूम बच्ची के साथ दुकानदार ने दुष्कर्म किया। किसी जागरूक ने इस घटना का​ वीडियो बना लिया तभी बात सार्वजनिक हो सकी। इस दुकानदार ने इस तरह की हरकत न जाने कितने बच्चों के साथ की होगी। अक्सर हम अपने छोटे बच्चों को गली मोहल्ले की दुकानों पर समान लेने भेज देते हैं लेकिन क्या कभी यह जानने की कोशिश करते हैं कि कही दुकानदार उनके साथ कैसा बिहेवियर कर रहा है।

घटना के बाद घबराई बच्ची ने अपने साथ हुई आप बीती जब परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गये। पीड़ित अपनी बच्ची को लेकर शिकायत और पूछने दुकानदार के पास गये तो दुकानदार आग बबूला हो गया और लोहे की रॉड से पीड़ित के सर पर वार कर दिया। पीड़ित के सर से खून बहने लगा पीड़ित जोर जोर से चिल्लाया, तब आसपड़ोस के लोगो ने दुकानदार को जमकर पीटकर पुलिस के किया हवाले ।

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*

8 करोड़ की लागत से पुलों के निर्माण से चंगर क्षेत्र की 70 साल पुरानी समस्या का होगा समाधान – हरजोत बैंस कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने आज प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हाल ही में हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अगले सप्ताह 1.01 करोड़ की लागत से दबूढ़ में पुल तथा 70 लाख की लागत से अप्पर दबूढ़ में एक अन्य पुल के निर्माण के लिए निविदाएं जारी की जाएंगी।

मुंडियन और गोयल ने सतलुज नदी के प्रवाह को बहाल करने के लिए अतिरिक्त मशीनरी की तत्काल तैनाती के निर्देश दिए *कैबिनेट मंत्रियों ने सासराली बांध का दौरा किया* *राजस्व मंत्री मुंडियन ने साहिबाना गांव में बाढ़ प्रभावित घर की मरम्मत के लिए अपने वेतन से 50 हजार रुपये का योगदान दिया* *जल संसाधन मंत्री ने जालंधर के निकट धुस्सी बांध के सुदृढ़ीकरण कार्य की समीक्षा की* *कहा, सभी प्रभावित लोगों को 45 दिनों के भीतर मुआवजा वितरित किया जाएगा*