एक्साइज-टैक्सेशन इंस्पेक्टर पूनम बैंस की बुक ‘मैरिज इज ए मिस्टेक’ वैवाहिक जीवन से जुड़ी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

क्रिमिका फाउंडर पद्मश्री रजनी बैक्टर ने की रिलीज

लुधियाना 24 मार्च। यहां एक्साइज व टैक्सेशन इंस्पेक्टर पूनम बैंस द्वारा लिखी ‘मैरिज इज अ मिस्टेक’ किताब वैवाहिक जीवन के ताने-बाने पर आधारित है। जिसे प्रतिष्ठित कंपनी क्रिमिका की फाउंडर पद्मश्री रजनी बैक्टर ने रिलीज किया।

गौरतलब है कि इस पुस्तक में वैवाहिक जीवन के बारे में बताया गया है। समाज में ऐसे कई दंपति हैं, जिन्हें अपने वैवाहिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह किताब पति-पत्नी के बीच हर समस्या को हल करने में काफी मददगार है। इससे दंपति को खुशी पाने के लिए सशक्त बनाने के लिए भी काफी अहम है। किताब में दिए जा रहे संकेत को समझने पर आत्म प्रेम और संतुष्टि से भरा जीवन बनाने के लिए भी मार्गदर्शन करती है।

पद्मश्री रजनी बैक्टर ने भी पूनम बैंस की लिखी पुस्तक की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पुस्तक समाज में कई परिवार में लोगों को वैवाहिक जीवन में सुधार करेगी। इससे लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में जरूरी पहलुओं के बारे में भी पता चलेगा।

———–