एक्साइज विभाग ने शराब लालडू
पंजाब एक्साइज विभाग ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के तहत एक टाटा 407 ट्रक से अंग्रेजी शराब की 220 पेटियां बरामद की हैं। विभाग ने हंडेसरा अंबाला मार्ग पर ट्रक समेत जब्त कर लिया। विभाग की शिकायत पर हंडेसरा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला भी दर्ज कर लिया है।
जानकारी देते हुए डेराबस्सी सर्कल के एक्साइज इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि हंडेसरा अंबाला रोड पर चंडीगढ़ की ओर से आ रही एक टाटा 407 एचआर 55 के 9117 को रोका गया। उसमें से 220 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। इनमें जुबली व्हीस्की की 70 पेटियां, लंडन प्राइड व्हीस्की की 70 पेटियां और 80 पेटियां ब्लैक स्टिक व्हीस्की शामिल है। पकड़ी शराब फॉर सेल इन चंडीगढ़ है जिसे अवैध तौर पर हरियाणा में ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। ट्रक चालक प्रिंस ठाकुर पुत्र महिंदर सिंह वासी घासोखुर्द, तहसील उचाना, जिला जींद के तौर पर हुई है। उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। चालक को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।