श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज के विद्यार्थियों का बी.कॉम चौथे सेमेस्टर के परिणाम में शानदार प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

Ludhiana 20 July : श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज के विद्यार्थियों ने बी.कॉम चौथे सेमेस्टर के परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया । पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ द्वारा बी.कॉम चौथे सेमेस्टर के घोषित परिणाम में महक मुटनेजा ने 84.5% के साथ कॉलेज में पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद भूमिका ढींगरा ने 82.67% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। राहत जैन और नंदिनी आहूजा 81.5% अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे । छात्रों ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार एवं अध्यापको को दिया।कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कोमल कुमार जैन (ड्यूक), अन्य प्रबंधन सदस्य और प्रिंसिपल डॉ. संदीप कुमार ने सभी स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। प्रबंधन समिति ने प्रिंसिपल के कुशल नेतृत्व एवं अध्यापको की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा की इस तरह की उपलब्धि ने कॉलेज की गरिमा को बढ़ा दिया हैI

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”

परम पूज्य गुरुदेव संत शिरोमणी श्री स्वामी सत्यानन्द जी महाराज एवं परम पूज्य  भक्त श्री हंसराज जी महाराज (स्नेही पिता जी) की असीम कृपा से पूज्य पिता श्री कृष्ण जी महाराज एवं पूज्य माँ श्री रेखा जी महाराज के पावन सानिंध्य में राज्य स्तरीय “रामायण-ज्ञान-यज्ञ”