watch-tv

पूर्व सीएम भजनलाल परिवार के वारिस पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने लिया बड़ा फैसला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक से दिया इस्तीफा, संस्था के प्रधान बूड़िया से विवाद हुआ था

हिसार 8 दिसंबर। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद को इस्तीफा भेज पीठाधीश्वर को ही संरक्षक नियुक्त किया। साथ ही उन्होंने महासभा के आगामी चुनाव को लेकर भी 29 सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो महासभा के चुनाव प्रक्रियाओं का संचालन करेगी।

बिश्नोई महासभा के प्रधान देवेंद्र बूड़िया के साथ विवाद के बाद कुलदीप की मुश्किलें बढ़ी थीं। बूड़िया ने ही प्रधान पद की शक्तियों का इस्तेमाल कर कुलदीप को महासभा संरक्षक के पद से हटाया था। अब खुद कुलदीप ने यह पद छोड़ दिया है। बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने चुनाव करवाने की घोषणा कर समिति का गठन किया। इसके बाद वीडियो मैसेज भेजकर समाज के नाम संदेश दिया और संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया।

कुलदीप बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के देहांत के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक बनाए गए थे। 12 साल तक इस पद पर रहने के बाद आज कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा दे दिया।

कुलदीप बिश्नोई ने पहली पोस्ट में कहा कि समाज के सभी प्रबुदजनों से सलाह मशविरा कर बिश्नोई समाज के सिरमौर मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद जी को अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का संरक्षक मनोनीत करता हूं। स्वामी रामानंद जी का पूरा जीवन समाज कल्याण को समर्पित रहा है। महासभा के संरक्षक के रूप में उनका सुशोभित होना समाज के लिए गर्व का क्षण है। गुरुजी के चरणों में नमन और शुभकामनाएं। वहीं दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैंने ईमानदारी से पिछले 12 वर्षों से अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया। निजी कारणों की वजह से अब मैं संरक्षक पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। सभी साधु-संतों और समाज के सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने स्व. चौ. भजनलाल जी के बाद मुझ पर विश्वास जताया। समाज के लिए आगे भी मैं 24 घंटे तैयार रहूंगा।

————–

Leave a Comment