गौर पूर्णिमा एवं पुष्प होली के उपलक्ष में निकाली संध्या फेरी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 22 मार्च  : गौर पूर्णिमा एवं पुष्प होली के उपलक्ष में उपकार नगर में संध्या फेरी निकाली गई लोगो ने बहुत जोरदार भगवान जगन्नाथ जी भव्य स्वागत किया. होली एवं गौर पूर्णिमा उत्सव अगामी 25 मार्च को गुलमोहर होटल में मनाया जाएगा इस्कॉन सिविल लुधियाना मंदिर के अध्यक्ष नरोत्मानंद दास जी ने बताया कि इस अवसर पर गुलमोहर होटल में भगवान श्री श्री गौरांग महाप्रभु की लीलाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगेगी इस अवसर पर भगवान की सेवा के लिए लकी कूपन का ड्रा निकाला जाएगा एवं आए हुए भक्तों के लिए अटूट भंडारा का वितरण किया जाएगा

हरियाणा ने हिसार में विश्वस्तरीय एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर के लिए एनआईसीडीआईटी के साथ किया समझौता, प्रदेश के औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान, 32,417 करोड़ रुपये का होगा निवेश, 1.25 लाख रोजगार के अवसर होंगे सृजित