सराभा नगर में कपड़ा व्यापारी के BMW कार सवार बेटे पर चली गोलियां
लुधियाना 19 अगस्त। सराभा नगर में नगर निगम के जोन-डी के पास बीएमडब्ल्यू कार सवार शहर के एक कपड़ा व्यापारी के बेटे पर ब्रीजा कार सवार अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग होते ही युवक ने अपनी कार भगा लगी। हालाकि हमलावर उस पर फायरिंग करते रहे और फिर कुछ देर बाद फरार हो गए। चर्चा है कि उक्त व्यापारी के बेटे पर छह महीने पहले भी मॉडल टाउन में फायरिंग हुई थी। जिसमें वह बाल बाल बच गया था। बताया जा रहा है कि मौके पर 4 से 5 फायर हुए हैं। हालाकि सभी फायर कार में लगने से बचाव हो गया। वारदात के समय युवक अपने दो दोस्तों के साथ कार में सवार होकर घर जा रहा था। मामले की सूचना मिलने पर थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस की और से गैरी भारद्वाज के बयान लेकर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार युवक गैरी भारद्वाज के पिता संजीव भारद्वाज शहर में कपड़े का काम करते हैं। जानकारी के अनुसार गैरी भारद्वाज अपने दो दोस्तों के साथ रविवार रात को सराभा नगर में कॉफी पीने गया था। कॉफी पीने के बाद वह वापिस घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पीछे से एक ब्रीजा कार उसके बराबर आकर रुकी। कार रुकते ही उसमें सवार युवकों ने फायरिंग शुरु कर दी। हालाकि गैरी के वहां से भाग जाने के चलते बचाव हो गया।
छह महीने पहले भी गोलियां चलने की चर्चा
लोगों में चर्चा है कि छह महीने पहले भी गैरी पर कुछ लोगों द्वारा गोलियां चलाई गई थी। यह फायरिंग लुधियाना के ही मॉडल टाउन इलाके में हुई थी। हालाकि अब दूसरी बार उस पर फायरिंग हुई है। लेकिन लोगों में चर्चा है कि आखिर गैरी पर ही बार बार ऐसे फायरिंग करके जानलेवा हमले होने का क्या कारण है।
केस में गवाह होने के चलते हुआ हमला
वहीं गैरी के पिता संजीव का कहना है कि गैरी के कुछ दोस्तों पर पहले हमला हुआ था। गैरी उक्त मामले में गवाह है। इसी के चलते हमलावर उसे मारना चाहते है। लेकिन अब सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं संजीव का कहना है कि गैरी बेंगलुरु में स्टडी करता है। जबकि वह अक्सर अपने माता पिता के पास छुटि्टयां बीताने आता है।
कुछ दिन पहले खरीदी बीएमडब्ल्यू
वहीं जांच में पता चला है कि गैरी की और से कुछ दिन पहले ही बीएमडब्ल्यू कार खरीदी गई है। हालाकि पुलिस द्वारा अलग अलग एंगल से जांच कर रही है। देखना होगा कि आखिर पुलिस द्वारा जांच में क्या सामने लाया जाता है। वहीं संजीव का कहना है कि आयर्न व दीपा नामक युवक ने गैरी पर हमला किया है। वहीं एसएचओ विनोद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।