watch-tv

व्यक्ति अपनी चमड़ी का जूता भी बनवाकर पहना दे तो भी माता-पिता का उऋण नहीं चुकाया सकता – साध्वी श्री पुनीतयशा श्री जी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 8 अगस्त। श्री आत्मानंद जैन सभा लुधियाना के जैन उपाश्रय व श्री आत्मानंद जैन महासमिति के संयोजन में श्री आत्म वल्लभ जैन उपाश्रय में चातुर्मास हेतु विराजमान श्रीमद् आत्म वल्लभ समुद्र इंद्र सुरीश्वर जी महाराज के क्रमिक पट्टधर गच्छाधिपति शांतिदूत जैनार्चाय श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरी जी महाराज की आज्ञानुवर्ती शांत स्वभावी विदुषी साध्वी संपत श्री जी महाराज की सुशिष्या सरल स्वभावी साध्वी चंद्रयशा श्री जी महाराज व प्रवचन निपुण साध्वी श्री पुनीतयशा श्री जी महाराज की पावन मिश्रा में वीरवार को सत्संग किया। इस दौरान साध्वी श्री पुनीतयशा श्रीजी महाराज ने प्रवचन किए कि व्यक्ति अपने माता पिता के उपकारों से कभी भी उऋण नहीं हो सकते, व्यक्ति अपनी चमड़ी का जूता भी बनवाकर पहना दे तो भी उनका उऋण नहीं चुकाया जा सकता। जिस मां ने बोलना सिखाया हो, वहीं बच्चे माता पिता को चुप कराना सिखाते हैं। संसार में गणेश जी की पूजा सबसे पहले की जाती है। गणेश जी ने माता पिता की प्रश्न ली और सौर ब्रामण्ड का चक्कर लगा लिया। इस अवसर पर श्री आत्मानंद जैन सभा के कार्यकारिणी अध्यक्ष गुलशन जैन गिरनार, मुकेश जैन आर्मी स्टोर, संजीव जैन टोनी, मंत्री वीर भूषण जैन, संजीव जैन बाबला, अशोक जैन, निर्मल जैन बेबी होजरी, नरेश जैन पिंकी संयोजक श्री काली कुंड पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर दाल बाजार, मुकेश जैन मिंटू, राजेश जैन विनोद जैन जीव दया, सुरेश जैन, साधना जैन, अनु जैन, शशि जैन, कविता जैन, प्रियंका जैन, श्रुचि जैन, सारिका जैन, श्वेता जैन, पूजा जैन, सुषमा जैन, नीलम जैन, डॉ सीमा जैन व समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment