कारोबारी की शादी से पहले भी थी प्रेमिका प्रतीक्षा से दोस्ती, फरार पूर्व वर्कर अरेस्ट, 7 दिन के रिमांड पर सभी आरोपी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप नेता व कारोबारी द्वारा पत्नी की हत्या कराने का मामला

लुधियाना 18 फरवरी। आम आदमी पार्टी का नेता और कारोबारी अनोख मित्तल द्वारा प्रेमिका प्रतीक्षा के साथ मिलकर अपनी पत्नी मानवी मित्तल की हत्या करवाई गई थी। इस मामले में फरार चल रहे सातवें आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हुए हथियार व कैश बरामद नहीं हो सका है। जिसके चलते देर रात तक पुलिस उसकी निशानदेही पर रेड करती रही। इस मामले में आरोपी अनोख, प्रतीक्षा, अमृतपाल, गुरदीप, सोनू व सागरदीप को मंगलवार को पुलिस ने अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से अभी कई एंगल से पूछताछ की जानी है। जिसके चलते अब रिमांड लेकर उनसे पूछताछ शुरु की गई है।

गुरप्रीत पर थी हत्या की जिम्मेदारी, हथियार बरामद करने बाकी
जांच के दौरान पता चला है कि अनोख ने गुरप्रीत को सुपारी किलर हायर करने की जिम्मेदारी सौपीं थी। सागर, सोनू, गुरदीप व अमृतपाल गुरप्रीत के जानकार थे। जिसके चलते उसने उन्हें पैसा कमाने का लालच दिया। जिसके बाद उसने मानवी की सुपारी उन्हें दे दी। वारदात के बाद गुरप्रीत द्वारा आरोपियों को पैसे बांटे गए थे। चर्चा है कि वारदात में पेचकस समेत कई हथियारों का इस्तेमाल हुआ है। जिसके चलते पुलिस द्वारा उक्त हथियारों की बरामदगी की जा रही है।

शादी के पहले से थी दोस्ती
चर्चा है कि अनोख की शादी से पहले ही प्रतीक्षा से दोस्ती थी। लेकिन शादी के बाद उनमें बातचीत बंद हो गई थी। करीब चार साल पहले ही दोनों की दोबारा से मुलाकात हुई। जिसके बाद उसने प्रतीक्षा को अपनी दुकान पर ही नौकरी पर रख लिया।

अपनी सीट के साथ प्रतीक्षा को बैठाता था अनोख
करीबियों ने बताया कि अनोख का प्रतीक्षा के प्रति काफी झुकाव था। यहां तक कि अनोख द्वारा अपनी दुकान पर मालिक की सीट के साथ वाली सीट पर प्रतीक्षा को बैठाया जाता था। यहां तक कि उसके पिता भी दूसरी तरफ बैठते थे। जिसके चलते उसका अक्सर मानवी के साथ झगड़ा रहता था। पता चला है कि मानवी को अनोख द्वारा काफी परेशान भी किया जाता था। चर्चा है कि वह चाहता था कि मानवी उसे खुद छोड़कर चली जाए और फिर वह प्रतीक्षा से शादी कर ले।

तीन महीने पहले ही ली वारदात में इस्तेमाल कार
चर्चा है कि अनोख द्वारा तीन महीने पहले ही सैकेंड हैंड रिट्ज कार ली गई थी। जिसे उसने वारदात में इस्तेमाल किया था। जबकि वारदात से तीन दिन पहले उसकी पहली कार पंक्चर हो गई। जिसे उसने दोबारा सही ही नहीं कराया। चर्चा है कि अनोख द्वारा पुरानी रिट्ज कार वारदात के लिए ही खरीद की थी, ताकि वह उससे वारदात करें और बाद में अगर आरोपी लेकर भी भाग जाए तो ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।

Leave a Comment