अवैध निर्माण कर्ता को तीन नोटिस जारी करने के बाद भी नहीं की नगर कौंसिल ने कोई कार्रवाई
शिकायतकर्ता का आरोप: दबाव के कारण कार्यकारी अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाई
संवाद सहयोगी जागरण,जीरकपुर
गुरु नानक एनक्लेव ढकोली में रहने वाली एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला ने इसकी शिकायत पर नगर कौंसिल जीरकपुर के अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने के चलते अब डिप्टी कमिश्नर मोहाली को गुहार लगाई है और उनसे इंसाफ मिलने की उम्मीद जताई है। शिकायतकर्ता किरण गुर्जर निवासी गुरु नानक एनक्लेव ढाकोली ने बताया कि वह यहां पर मकान नंबर 148 की पहली मंजिल पर रहती है उसके ऊपर तीसरी मंजिल पर अफसाना नामक महिला रहती है जिसने अपने फ्लैट की छत पर अवैध रूप से एक शेड का निर्माण किया हुआ है जिस संबंधी उसने नगर कौंसिल में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायत के आधार पर नगर कौंसिल द्वारा उसे महिला को 5 सितंबर 2024 में पत्र नंबर 4785 निकालकर उक्त निर्माण को हटाने की के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद उसे महिला द्वारा उक्त शेड को हटाया नहीं गया तो नगर कौंसिल द्वारा 15 दिन बाद 20 सितंबर 2024 को पत्र नंबर 4999 जारी करके लिखा था के आपके द्वारा म्युनिसिपल एक्ट 1911 की धारा 195 डी का उल्लंघन किया है इसलिए आप अपने स्तर पर इस शेड को हटा दीजिए न हटाने की सूरत में आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के बाद भी अफसाना द्वारा शेड को नहीं हटाया गया इसके बाद नगर कौंसिल द्वारा 28 अक्टूबर 2024 को पत्र नंबर 5414 उक्त महिला को जारी करके 10 दिन का नोटिस दिया था के उक्त शेड को न हटाने की सूरत में नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस के निकाले जाने के बाद भी जब नगर कौंसिल द्वारा कोई कार्रवाई न की गई तो उक्त महिला ने 25 नवंबर 2024 को एक शिकायत डिप्टी कमिश्नर मोहाली को दी जिसमें साफ शब्दों में आरोप लगाया गया है के उक्त महिला के साथ अध्यक्ष संजीव बंसल मिला हुआ है जिसकी सरकार तक पहुंचे होने के कारण संजीव बंसल द्वारा विधायक से कार्यकारी अधिकारी पर कार्रवाई न करने के लिए दबाव डाला जा रहा है। महिला ने डिप्टी कमिश्नर मोहाली को लिखी शिकायत में संजीव बंसल तथा अफसाना के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करने की अपील भी की थी। किरण गुर्जर ने कहा के डिप्टी कमिश्नर को शिकायत दिए हुए अब करीब 2 महीने हो चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई इसलिए कुछ दिन और इंतजार करने के बाद वह कानून का सहारा लेने को मजबूर होगी।
बॉक्स::::
कार्यकारी अधिकारी ने नहीं उठाया फोन :::
इस मामले संबंधी जानकारी लेने के लिए जब जीरकपुर के कार्यकारी कौन किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।