21 दिन बाद भी पुलिस को नहीं पता हीरो बेकरी का मालिक कौन, गिरफ्तारी होना दूर की बात, चर्चा – FIR सिर्फ आईवॉश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनी हीरो बेकरी का मामला

लुधियाना 15 नवंबर। लुधियाना की नामी पक्खोवाल रोड-मल्हार रोड पर स्थित सरकारी जमीन पर बनी हीरो बेकरी पर नगर निगम द्वारा लगाई सील तोड़ने के आरोप में निगम अफसरों द्वारा ही एफआईआर दर्ज करवाई गई थी। पहली बात को निगम अफसरों द्वारा ही मामले को लटकाते हुए करीब सवा दो साल बाद कार्रवाई करवाई। लेकिन अब अगर मामला दर्ज हो गया है तो पुलिस द्वारा एक्शन नहीं लिया जा रहा। 24 अक्टूबर 2025 को थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस ने एडिशनल कमिश्नर की शिकायत पर हीरो बेकरी मल्हार रोड दुकान का मालिक लिखकर एफआईआर दर्ज कर दी। लेकिन 21 दिन बीतने के बाद भी पुलिस मालिक को ढूंढ नहीं पाई है। मालिक को गिरफ्तार करना तो दूर की बात है, अभी तक मालिक का नाम क्या है, यहीं पता नहीं चल सका है। चर्चाएं हैं कि मामले को जानबूझकर लटकाया जा रहा है, ताकि हीरो बेकरी मालिक अपनी जमानत करवा लें और उसे जेल न जाना पड़े। लेकिन अगर यहीं उसकी जगह कोई आम व्यक्ति होता तो निगम के दबाव और पुलिस के एक्शन पर तुरंत उसकी गिरफ्तारी हो जाती।

सालों से चल रहा मामला, निगम अफसरों को भी मालिक नहीं पता

पुलिस के पास मामला तो कुछ दिन पहले आया है, लेकिन नगर निगम के पास तो सालों से इस अवैध हीरो बेकरी का मामला चल रहा है। लेकिन अफसरों को भी उनके नाम तक नहीं पता है। क्योंकि एडिशनल कमिश्नर ने भी पुलिस को जो शिकायत भेजी, उसमें सिर्फ यह लिखा कि बेकरी के मालिकों द्वारा सील तोड़ी। हैरानी की बात तो यह है कि पूरे शहर को पता हैं कि मल्हार रोड पर पड़ती हीरो बेकरी का मालिक कौन है, लेकिन फिर भी मामले को उलझाने के लिए यह सब किया जा रहा है।

एफआईआर सिर्फ आईवॉश

वहीं चर्चाएं हैं कि निगम अफसरों द्वारा कराई गई एफआईआर सिर्फ आईवॉश है। क्योंकि हीरो बेकरी मालिक द्वारा सीलें तोड़ने का मामला आए दिन चर्चाओं में आता है। जबकि कुछ समाजसेवियों द्वारा भी हीरो बेकरी की सील किस आधार पर लगाने और किस आधार पर खोलने को लेकर दस्तावेज मांगे गए थे। वहीं यह मामला विजिलेंस में भी चल रहा है। विजिलेंस द्वारा मामले में रिपोर्ट मांगी गई है। जिस पर कहीं न कहीं निगम अफसरों को खुद पर गाज गिरती दिख रही थी। इसी के चलते उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए गेंद पुलिस के पाले में फेंक दी।

एक राजनेता व पूर्व एटीपी द्वारा बचाने के प्रयास

वहीं चर्चाएं हैं कि हीरो बेकरी मालिक को एक राजनेता और पूर्व एटीपी द्वारा बचाने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त अफसर द्वारा पहले शहर में बतौर एटीपी रहते हुए बेकरी को बचाने के लिए कई तरह के गलत दस्तावेज तैयार करके प्रशासन को मिस लीड करने का प्रयास किया गया था। जबकि राजनेता द्वारा बेकरी को बचाने के लिए जी जान से मेहनत की जा रही है।

एक इललीगल कार्य से हजारों लोग परेशान

वहीं पार्षद गुरप्रीत सिंह बब्बल ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर बनती कार्रवाई होना जरुरी है। एक अवैध तरीके से बनी इमारत के कारण हजारों लोगों को ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अगर कोई नियम तोड़ेगा और अवैध कब्जे करेगा, उस पर ऐसे ही एक्शन होना जरुरी है।

Leave a Comment