Listen to this article
रिपोर्टर: लखविंदर जोगी
चंडीगढ़ 15 जुलाई : बाबा स्वर्ण गिरी आश्रम अजौली जिला रोपड़ के मुख्य सेवादार श्री नेत्र चौधरी जी ने बताया कि यहां पर 13 जुलाई से चल रहा है वेदों शास्त्रों अनुसार पूरी विधि विधान से पूजा कार्य!
सबसे पहले मूर्ति को जिला ऊना हिमाचल में ब्रह्महोती गंगा स्नान करवाने के बाद, एक दिन गंगा जल में रखा जाएगा और एक दिन अनाज में रखा जाएगा तथा एक दिन फलों में रखा जाएगा इसके उपरांत
17 जुलाई को प्राता मूर्ति स्थापना होगी ! 12 बजे सत्संग होगा तथा 1.30 बजे प्रसाद वितरण होगा , और शाम को महिला संकीर्तन मंडली द्वारा संगतों को निहाल किया जाएगा !
18 जुलाई को सत्संग के बाद 1.00 बजे अन्नकूट भंडारा किया जाएगा समूह कमेटी मैंबर्ज की तरफ से सभी सदस्यों परिवारों तथा समूह संगतों से बेनती है कि समय पर पहुंच कर भगवान भोले नाथ का आशिर्वाद प्राप्त करें !