डेराबस्सी 01 March : कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 74वें स्थापना दिवस एवं विशेष सेवा पखवाड़े के अंतर्गत पंजाब केमिकल एंड क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड, फोकल प्वाइंट डेराबस्सी में जागरूकता एवं मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन ईएसआई डिस्पेंसरी और शाखा कार्यालय डेराबस्सी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शाखा कार्यालय प्रबंधक संजीव मदान ने कंपनी अधिकारियों एवं बीमित कर्मचारियों को ईएसआईसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले लाभों जैसे नकद लाभ, कानूनी सेवाएं, विकलांगता एवं पेंशन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डिस्पेंसरी के डाॅ. नैना और उनकी मेडिकल टीम ने 265 से अधिक कर्मचारियों की जांच की और मुफ्त दवाइयां प्रदान कीं। इस अवसर पर पीसीसीपीएल इंडस्ट्री से एचआर मैनेजर यशवर्धन त्रिपाठी, विनीत रैना, जरनैल सिंह व संजीव मेहता सहित कंपनी के प्रबंधक मौजूद थे।
: ईएसआई डेराबस्सी द्वारा आयोजित निशुल्क मेडिकल जांच शिविर में योजनाओं की जानकारी देते डॉक्टर।