ईपीएफओ लुधियाना ने प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना पर सेमिनार आयोजित किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना स्थित ईपीएफओ क्षेत्रीय कार्यालय ने सामाजिक सुरक्षा के तीन स्तंभों—नियोक्ता, कर्मचारी और सरकार—के बीच विश्वास निर्माण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 7 नवंबर 2025 को एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) से संबंधित प्रश्नों के समाधान हेतु भविष्य निधि भवन, शाम नगर, लुधियाना में आयोजित किया गया।

निटवियर क्लब के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी

सेमिनार में निटवियर क्लब, लुधियाना के अध्यक्ष श्री विनोद थापर तथा क्लब के प्रमुख सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-I श्री सौरभ स्वामी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर श्री परितोषदीप सिंह सेखों (आरपीएफसी-II), श्री जगदीश गक्खड़ (एपीएफसी), श्री अरमान (एपीएफसी) और श्री देवांश (एपीएफसी) सहित प्रवर्तन अधिकारियों की टीम उपस्थित रही।

रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित योजना

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निटवियर उद्योग से जुड़े नियोक्ताओं को पीएमवीबीआरवाई योजना के लाभों के प्रति जागरूक करना और उन्हें रोजगार सृजन के लिए प्रेरित करना था। प्रवर्तन अधिकारी श्री बृजेश ने योजना पर विस्तृत पीपीटी प्रस्तुति दी, जिसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र में प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान किया गया।

ईपीएफओ ने पारदर्शिता और सहयोग पर दिया बल

क्षेत्रीय आयुक्त-II श्री परितोषदीप सिंह सेखों ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं, श्री सौरभ स्वामी ने नियोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना को राष्ट्र निर्माण के मिशन का हिस्सा मानें। निटवियर क्लब प्रतिनिधियों ने ईपीएफओ टीम के इस सार्थक प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम का समापन श्री जगदीश गक्खड़ के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी हितधारकों को सहयोग और मार्गदर्शन देने की ईपीएफओ की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Comment