watch-tv

महाकुंभ : प्रयागराज में बाहरी गाड़ियों की एंट्री कर दी गई बैन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा पहुंचीं, चर्चा में छह साल खड़े होकर तप कर रहे खडेश्वरी बाबा

नई दिल्ली 24 जनवरी। प्रयागराज में पवित्र संगम तट पर शुक्रवार को महाकुंभ का 12वां दिन रहा। अब तक रिकॉर्ड 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी महाकुंभ में रहेंगे। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा पहुंचीं। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान ममता संतों के भेष में नजर आईं। उन्होंने भगवा कपड़े पहने हुए थे। गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला लटकाया हुआ था। दूसरी ओर, जूना अखाड़ा में उत्तराखंड से आए खड़ेश्वरी बाबा 6 साल से खडे़ होकर तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं मानव कल्याण के लिए तपस्या कर रहा हूं। खड़ेश्वरी बाबा खड़े-खड़े ही दैनिक क्रियाएं करते हैं।

गुरुवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महाकुंभ में कहा था कि अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं तो 2035 तक प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा। महाकुंभ में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के पंडाल में हजारों महिलाएं जुटी हैं। महिलाओं ने‘नारी कुंभ’ मनाया। इसमें राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान और आईएएस डॉ. रश्मि सिंह शामिल हुईं।

————

Leave a Comment