watch-tv

मनी एक्सचेंजर से दुकान में घुसकर लूट की कोशिश, खुद को केबिन में किया बंद, कर्मी के शोर मचाने पर भागे बदमाश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 11 सितंबर। समराला चौक से चीमा चौक जाते हुए रास्ते में पड़ती एक मनी एक्सचेंज की दुकान पर दिनदिहाडे हथियारबंद तीन बदमाशों द्वारा लूट करने की कोशिश की गई। इस दौरान लुटेरों को देखकर दुकान मालिक ने खुद व अपनी मां को केबिन का लॉक करके अंदर बंद कर लिया। इस दौरान दुकान के बाहर खड़ी महिला वर्कर के शोर मचाने पर लुटेरे बिना वारदात किए वहां से फरार हो गए। हालाकि आसपास के लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। लेकिन बदमाश एक्टिवा पर सवार होकर फरार हो गए। मामले की सूचना थाना मोती नगर की पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो चुकी है। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। दुकान मालिक तरूण सरदाना ने बताया कि उनकी वेस्टर्न यूनियन के नाम से मनी ट्रांसफर की दुकान है। वह अपनी मां के साथ दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान एक्टिवा पर सवार होकर आए 3 बदमाश आए। उनके पास तेजधार हथियार थे। दुकान में घुसते ही उन्होंने पैसे देने को कहा। लेकिन तरुण ने समझदारी दिखाते हुए अपने केबिन को अंदर से लॉक कर लिया। उसने दुकान में घुसे बदमाशों से चेहरे पर रुमाल हटाने के लिए कहा। इतने में गुस्साए बदमाशों ने धारदार हथियार निकाल कर सभी को चुप हो जाने की धमकी दी। तरूण ने कहा कि उन लोगों ने काफी हंगामा किया।

महिला कर्मी ने मचाया शोर

तरूण अनुसार उनकी महिला कर्मचारी जैसे ही दुकान में दाखिल होने लगी तो उन्होंने शोर मचाकर उसे बाहर भगाया। जिसके बाद महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग  इकट्‌ठा होने लगे। जिसके बाद डर के कारण बदमाश वहां से फरार हो गए। उन्होंने एक्टिवा दुकान से कुछ दूरी पर खड़ी की थी।

Leave a Comment