लुधियाना में बिजली संकट से भड़के बसंत एवेन्यु के निवासी, सड़क जाम करके किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लगाए आरोप, कोलोनाइजर ने गलत तरीके बिजली सप्लाई का किया प्रबंध पावरकॉम नियमों के खिलाफ

लुधियाना/यूटर्न/31 अगस्त। महानगर के दुगरी इलाके में बसंत एवेन्यु में बिजली संकट से भड़के लोगों ने सड़क जाम कर रोष प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलोनाइजर ने कालोनी में गलत तरीके से बिजली सप्लाई का प्रबंध किया था। जिसके चलते पावरकॉम अब उनका बिजली-संकट हल करने में नाकाम साबित हो रहा है।

कॉलोनी में रहने वाले हरदीप सिंह, अजय मेहता, हरदीप सिंह आदि ने कॉलोनाइजर अमित गर्ग पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि अब वह उनकी कोई बात नहीं सुन रहे हैं। इलाके में लंबे समय तक कट लग रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बिजली-पानी की समस्या का पक्का हल नहीं किया गया तो वे अगली बार डीसी ऑफिस में धरना लगाएंगे।

पावरकॉम के चेयरमैन की ‘कृपा’ से लगे थे

ट्रांसफार्मर, करोड़ों का गोलमाल है : कतना

पावरकॉम से रिटायर हो चुके एसई बलदेव राज कतना तो इस मामले में बाकायदा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो से शिकायत भी कर चुके हैं। उनके मुताबिक विजिलेंस ने इस मामले में जांच भी शुरु की थी। हालांकि इस मामले में तत्कालीन पावरकॉम चेयरमैन के डर उनका आरोप है कि जब पावरकॉम के चेयरमैन केडी चौधरी थे, तब उनके कार्यकाल में ही बसंत एवेन्यु एरिया में इललीगल तरीके से 19 कॉलोनी दस्तावेजों में दिखाते हुए एक साथ 12 कालोनियों में 11 केवी के ट्रांसफार्मर रखे गए थे। साल 2009 में तब यह अनाधिकृत कालोनी थीं। पावरकॉम के नियमानुसार वहां ट्रांसफार्मर नहीं लग सकते थे। साथ ही नियमों के खिलाफ सेंट्रल फंड से सारा खर्च पावरकॉम ने किया था। तब एक लाइन खींचने का खर्च 96 लाख आया था। वह सारा पैसा भी एक एनजीओ के जरिए डीएससी क्लेम के तहत कोलोनाइजर को वापस करा दिया गया था। तब 66 केवी का पावरहाउस एलएंडटी के जरिए नियमों के विरुद्ध लगवा दिया था। हद यह कि उसके लिए नियम मुताबिक एक एकड़ जमीन भी अधिग्रहित नहीं की गई थी। एक्टिविस्ट कतना के मुताबिक यह कई सौ करोड़ का घोटाला है। उन्होंने इस बारे में आरटीआई के तहत जानकारी भी मांगी थी, लेकिन नहीं दी गई।

—————-

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —

हरजोत सिंह बैंस और दीपक बाली द्वारा बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस से संबंधित समागमों के लिए निमंत्रण चंडीगढ़, 8 नवंबर पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस और पर्यटन व सांस्कृतिक मामलों के विभाग के सलाहकार श्री दीपक बाली ने आज राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों को श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान श्री बैंस ने बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से 23 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब में होने वाले “सर्व धर्म सम्मेलन” में शामिल होने की अपील भी की। यह सम्मेलन श्री गुरु त़ेग बहादुर जी की धर्म (हक-सच) की रक्षा के लिए दी गई शहादत और आपसी भाईचारे के संदेश के व्यापक प्रसार के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की विरासत को पूर्ण श्रद्धा और सच्चे दिल से नमन करने के लिए इस समागम में विभिन्न धार्मिक और आध्यात्मिक हस्तियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने श्री गुरु त़ेग बहादुर साहिब जी की अनुपम शहादत और अमर विरासत को नमन करते हुए विनम्रता से पंजाब सरकार के निमंत्रण को स्वीकार किया। —