प्रदर्शनकारियों को मनाने पहुंचे विधायक कुलवंत और एसएसपी पारिक
मोहाली 15 नवंबर। गांव कुंभड़ा में नाबालिगों में हुए झगड़े में 17 वर्षीय दमन की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उसके साथी दिलप्रीत (16) की आंख में चाकू से वार किया गया था। दिलप्रीत की हालत नाजुक बताई जा रही है, जो मोहाली के निजी अस्पताल में आईसीयू में दाखिल है।
जानकारी के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी से हत्या में शामिल आरोपियों की पहचान कर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक दमन के परिवार व ग्रामीणों ने एयरपोर्ट रोड पर जाम लगाया। पारिवारिक सदस्य दमन का शव अस्पताल से लेकर सीधा एयरपोर्ट रोड पर पहुंचे और शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। शुक्रवार को भी ग्रामीणों का धरना जारी रहा। इससे यातायात प्रभावित होने से लोग परेशान रहे।
वहीं, एयरपोर्ट रोड पर धरने पर बैठे मृतक के परिजनों से मिलने के लिए मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह और एसएसपी दीपक पारिक पहुंचे। विधायक ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि परिजनों ने कहा कि जब तक हत्यारे गिरफ्तार नहीं होते, शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उधर, पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वैकल्पिक रास्तों से ट्रैफिक चालू किया।
उधर, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दमन और दिलप्रीत प्राइवेट नौकरी करते थे। दोनों शाम को काम खत्म करने के बाद गांव कुंभड़ा में झिउरा कुआं इलाके में बैठे थे। इसी दौरान उनका वहां झगड़ा हो गया और नाबालिग आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया था।