फाजिल्का में गेहूं की लिफ्टिंग न होने से भड़के आढ़तियों ने हाईवे कर दिया जाम

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आढ़तियों का इलजाम, पांच लाख से ज्यादा गेहूं की बोरियों की लिफ्टिंग होनी है बाकी

फाजिल्का 15 मई। यहां की अनाज मंडी में लिफ्टिंग न होने की वजह से भड़के आढ़ती एसोसिएशन के मेंबरों ने फाजिल्का-फिरोजपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। आढ़तियों ने गुस्से में अनाज मंडी के नजदीक फ्लाईओवर पर टेंट लगाकर पक्का धरना लगा दिया है l

इन आढ़तियों का इलजाम है कि पिछले कई दिनों से लिफ्टिंग न होने के चलते उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनकी कोई सुन भी नहीं रहा है। जानकारी देते हुए आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन सचदेवा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लिफ्टिंग नहीं हो रही l जिस वजह से आढ़ती काफी परेशान हैं उनका कहना है कि प्रशासन ने दावा किया था कि रोजाना एक लाख गेहूं की बोरियों का उठान किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है l उन्होंने शासन-प्रशासन के दावों पर सवालिया निशान लगाए।

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना