भाग सिंह अंटाल/अभिषेक सूद
घनौर, 14 अक्टूबर। यहां यूनिवर्सिटी कॉलेज घनौर के इंग्लिश लैंग्वेज लर्निंग सेंटर में अंग्रेज़ी विभाग की ओर से इंग्लिश फेस्ट कराया गया। इस दूसरे इंग्लिश फेस्ट का आयोजन किया गया।
‘वर्ड वीवर’ कॉलेज के अंग्रेज़ी साहित्य के विद्यार्थियों का एक साहित्यिक समूह है, जिसने इस इंग्लिश फेस्ट में भाग लिया। इस कार्यक्रम में बीए. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के अंग्रेज़ी साहित्य के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। विद्यार्थियों ने रोल प्ले और अंग्रेज़ी लेखकों पर व्याख्यान प्रस्तुत किए। बीए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘द मिस्टेक’ ने सबको अपने बड़ों की देखभाल करने का संदेश दिया।
कॉलेज के प्रिंसिपल लखवीर सिंह गिल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए पंजाब से जुड़े विषयों पर चर्चा की। अंग्रेज़ी विभाग की प्रमुख डा. गुरलीन कौर आहलूवालिया ने विद्यार्थियों को अंग्रेज़ी भाषा के महत्व समझाते उन्हें अपने कौशल को और निखारने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सहायक प्रोफेसरों में वरिंदर सिंह, गुरविंदर व दिव्या सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।