watch-tv

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार सुबह छह बजे सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ गंगालूर थानाक्षेत्र के कोरचोली के जंगलों में हुई है। एनकाउंटर में चार नक्सली मारे गए हैं। घटनास्थल में मारे गए नक्सलियों के पास से LMG, एके 47 जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए गए हैं। इलाके को चारों तरफ से घेर कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के जंगल में हुई। जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। तभी सुबह छह बजे मुठभेड़ हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ही सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी फायरिंग में चार नक्सली मौके पर ही ढेर हो गये. इसके अलावा कई नक्सली गोली लगने से घायल भी हो गये है.

बस्तर लोकसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. चुनाव से पहले जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Comment