watch-tv

नाकाबंदी के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना/यूटर्न/8 नवंबर: पंजाब में आये दिन पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड हो रही है,जिससे लगता है कि पुलिस का खोफ खत्म हो रहा है,यही कारण है कि हर रोज पुलिसस मुकाबले हो रहे है। कल जालंधर में हुई मुठभेड के बाद लुधियाना के जसिया रोड इलाके में वीरवार की देर रात एक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। सीआईए टीम ने हैबोवाल-जसिया रोड इलाके में नाकाबंदी कर रखी थी, जब एक संदिग्ध नौजवान वहां से गुजरते हुए नजर आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन तलाशी के दौरान आरोपी ने अचानक अवैध पिस्तौल निकालकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने दो गोलियां चलाईं, जिससे पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए खुद को संभाला और जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली आरोपी की टांग में जा लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने मौके पर ही बदमाश को काबू में कर लिया और उससे पिस्तौल भी बरामद की। इसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
आरोपी पर लूटपाट और चोरी के आरोप
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आरोपी लुधियाना के ताजपुर रोड इलाके का निवासी है और लूटपाट एवं चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है। पुलिस आरोपी का इलाज कराने के बाद उससे पूछताछ करेगी ताकि अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी मिल सके।
————-

Leave a Comment