19 -अगस्त जीरकपुर
वीआईपी रोड़ पर जाने के लिए भले किसी भी तरफ से आओ आपको नो पार्किंग में खड़े वाहन व सड़क किनारे पार्क किए वाहन लोगों के लिए समस्या पैदा करते ही करते है। हालंकि समय समय पर लोगों को ट्रेफिक रूल्स के बारे में जागरूक किया जाता है। लेकिन सड़क किनारे और नो पार्किंग में खड़े वाहन लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। चंडीगढ़ अंबाला हाइवे पर स्थित कोसमो मॉल की स्लिप रोड़ अक्सर जाम से भरी रहती हैं। क्योंकी मॉल में जाने वाले लोग पार्किंग के पैसे बचाने के चक्कर में अपने वाहन स्लिप रोड़ पर ही खड़े कर देते हैं। इसके इलावा आसपास कई होटल भी जिस कारण यहां आवाजाही काफी ज्यादा रहती है और वीआईपी रोड़ को जाने वाले लोगों के लिए यहीं एक मात्र अच्छा रास्ता है। लेकिन उस पर भी जाम लग जाता है। जब कोई वाहन सामने से आ जाता है तो यहां लंबा जाम लग जाता है। क्योंकि स्लिप रोड़ पर वाहन खड़े होने के कारण रास्ता संकरा हो जाता है। बता दें के शनिवार व रविवार को यहां ज्यादा भीड़ होती है और लोगों को भारी जाम का समाना करना पड़ता है। हैरानी की बात है के इस तरफ ना तो ट्रेफिक पुलिस द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है और ना ही कोसमो मॉल के प्रबंधको द्वारा कोई व्यवस्था की जाती है। लोग खुद ही लड़ झगड़ के परेशान होकर निकल जाते हैं। यहीं कारण है के लोग अब वीआईपी रोड़ पर खरीददारी नहीं करने जाते है। स्थानीय लोगों व राहगीरों द्वारा मांग की जा रही है के स्लिप रोड़ पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होना चाहिए। यदि कोई खड़ा किया भी जाता है तो उसकी पूरी व्यवस्था ट्रेफिक पुलिस या जमीन व शो रूम मालिक की होनी चाहिए हिए। ताकि लोगों को बिना वजह जाम की समस्या से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।
कोट्स
शनिवार व रविवार को जो फेमिलियां बाहर से आती है उनकी लिए कुछ सॉफ्ट कॉर्नर रखा गया है ताकि वह परेशान ना हो। वैसे तो समय समय पर चालान किए जाते हैं और गाड़िया जब्त की जाती है। बाकी एक बार फिर मॉल प्रबंधको को समझा दिया जाएगा।
गुरबीर सिंह, इंचार्ज ट्रेफिक पुलिस जीरकपुर।