लालडू 10 Aug : पिछले 20 वर्षों से लालडू के सैनी मार्केट में चल रहे कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के शाखा कार्यालय को कई किलोमीटर दूर डेराबस्सी के फोकल प्वाइंट में स्थानांतरित करने का स्थानीय फैक्ट्री श्रमिकों ने कड़ा विरोध किया है। ऐसे में आज स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब ईएसआईसी के अधिकारी और कर्मचारी छुट्टी के दिन ऑफिस का सामान ले जाने लगे तो पता लगते ही फैक्ट्रियों के कर्मचारी तुरंत शाखा कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से इस कार्यालय को यहां से स्थानांतरित न करने की अपील की, लेकिन अधिकारियों ने उनकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद फैक्ट्री कर्मियों ने ईएसआईसी कार्यालय व शाखा अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। फैक्ट्री कर्मियों का कहना था कि यहां काम करवाना उनके लिए आसान है, जबकि अगर ऑफिस फोकल प्वाइंट में शिफ्ट हुआ तो न केवल उनकी पूरे दिन की मजदूरी का नुकसान होगा, बल्कि उन्हें अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे वह केंद्र बिंदु डेराबस्सी से पांच से सात किलोमीटर आगे है और वहां नियमित वाहन नहीं जाते, जिससे उनकी परेशानी काफी बढ़ जाएगी। फैक्ट्री कर्मियों ने कहा कि अगर फोकल प्वाइंट में ऑफिस बनाना है तो वहां नई ब्रांच बनाई जा सकती है। फैक्ट्री के कर्मचारियों का कहना है कि इस मामले में उन्हें धमकाया जा रहा है क्योंकि वे बेहद गरीब और छोटे स्तर के हैं, जिसके चलते उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इस बीच, लालड़ू इंडस्ट्री एसोसिएशन (LIA) के पदाधिकारियों ने भी इस मामले में केंद्र सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। एलआईए के अधिकारियों ने कहा कि वे पिछले 6 महीने से इस कार्यालय को रोकने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने ईएसआईसी के शीर्ष अधिकारियों को कार्यालय के लिए मुफ्त जगह उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद अधिकारियों ने उनकी बात नहीं मानी।
इस संबंध में संपर्क करने पर ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि डेराबस्सी फोकल प्वाइंट लालडू और जीरकपुर के केंद्र में पड़ता है और विभाग का वहां एक सरकारी कार्यालय भी है। इसीलिए कार्यालय को वहां स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब ज्यादा काम ऑनलाइन हो गया है और ज्यादा दफ्तरों की जरूरत नहीं है।